गुफा से गुजर कर मां दुर्गा का होगा दर्शन
गुफा से गुजर कर मां दुर्गा का होगा दर्शन हसपुरा (औरंगाबाद)हसपुरा बाजार के रेफरल अस्पताल प्रांगण में मां दुर्गा की प्रतिमा रखने के लिए बनाये गये भव्य पंडाल आकर्षण का केंद्र बन गया है.भव्य पंडाल में मां दुर्गा की प्रतिमा जहां रखी गयी है, वहां पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालु लगभग 100 फुट पहाड़नुमा गुफा […]
गुफा से गुजर कर मां दुर्गा का होगा दर्शन हसपुरा (औरंगाबाद)हसपुरा बाजार के रेफरल अस्पताल प्रांगण में मां दुर्गा की प्रतिमा रखने के लिए बनाये गये भव्य पंडाल आकर्षण का केंद्र बन गया है.भव्य पंडाल में मां दुर्गा की प्रतिमा जहां रखी गयी है, वहां पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालु लगभग 100 फुट पहाड़नुमा गुफा से गुजर कर मां दुर्गा का दर्शन करेंगे. पूजा कोटी के मुख्यकर्ता डाॅ मीना राय के साथ युवाओं की टीम है.पूजा कमेटी के दीपक कुमार ने बताया कि नौ दिनों तक चलने वाला पूजा-अर्चना में श्रद्धालुओं के सहयोग में पूजा कमेटी के सदस्य तैनात किये गये हैं. भव्य पंडाल का निर्माण बाहर के कारीगर द्वारा किया गया है. पंडाल व गुफा को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. दीपक कुमार ने कहा कि पट खुलने के दिन से अष्टमी तिथि के महागौरी के दर्शन को लेकर विशेष व्यवस्था की गयी है. ताकि श्रद्धालुओं को दर्शन में असुविधा न हो.