माई के अचरा जईसन दुनिया में रजाई नईखे

माई के अचरा जईसन दुनिया में रजाई नईखे(फोटो नंबर-7) परिचय-गीत-संगीत प्रस्तुत करते कलाकार कुटुंबा(औरंगाबाद) माई के अचरा जईसन दुनिया में रजाई नईखे, माई के दुधवा जईसन केहु मिठाई नईखें. उ अभागा बा जेकरा माई नईखे. एनडीए प्रत्याशी संतोष कुमार सुमन के प्रचार में जब मुंबई से आयी कलाकारों की टीम ने अंबा में यह गीत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2015 7:57 PM

माई के अचरा जईसन दुनिया में रजाई नईखे(फोटो नंबर-7) परिचय-गीत-संगीत प्रस्तुत करते कलाकार कुटुंबा(औरंगाबाद) माई के अचरा जईसन दुनिया में रजाई नईखे, माई के दुधवा जईसन केहु मिठाई नईखें. उ अभागा बा जेकरा माई नईखे. एनडीए प्रत्याशी संतोष कुमार सुमन के प्रचार में जब मुंबई से आयी कलाकारों की टीम ने अंबा में यह गीत प्रस्तुत की तो देखने के लिए हुजुम उमड़ पड़ी. फूल सिंह के नेतृत्व में कलाकारों की टीम ने सोमवार की देर शाम अंबा में रोड शो किया. गीत संगीत के माध्यम से मतदाताओं को रिझाते हुए संतोष कुमार सुमन के पक्ष में मतदान करने की अपील की. देर शाम होने के बाद भी इस शो को देखने के लिए लोग जुटे रहे. हालांकि, थोड़ी ही देर में अंबा पुलिस ने कार्यक्रम को बंद करवा दिया. इस मौके पर कई एनडीए के कई नेता व कार्यकर्ता थे. उधर, अंबा में पार्टी की ओर से मोटरसाइकिल रैली निकाली गयी. हम के प्रो अशोक सिंह ने कहा कि युवा वर्गों का रूझान एनडीए की ओर बढ़ता जा रहा है. कार्यक्रम का नेतृत्व हम के प्रदेश सचिव डाॅ दिनेश पटेल ने किया. उन्होंने बताया कि रैली अंबा से महाराजगंज ,रामनगर, पीपरा बगाही होते हुए टंडवा तक जायेगी. इसके बाद कुटुंबा, माली, पड़रिया व जयहिंद तेंदुआ होते हुए पूरे विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण करेगी.

Next Article

Exit mobile version