लालू-नीतीश सांप की जोड़ी : पासवान

बारुण (औरंगाबाद) : नवीनगर विधानसभा क्षेत्र के बारुण मुख्यालय स्थित केशव कॉलेज मैदान में भाजपा प्रत्याशी गोपाल नारायण सिंह के समर्थन में केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान व रामकृपाल यादव ने चुनावी सभा में लालू-नीतीश को भी निशाना साधा. सभा को संबोधित करते हुए रामविलास पासवान ने कहा कि लालू और नीतीश सांप और जहर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2015 6:49 AM
बारुण (औरंगाबाद) : नवीनगर विधानसभा क्षेत्र के बारुण मुख्यालय स्थित केशव कॉलेज मैदान में भाजपा प्रत्याशी गोपाल नारायण सिंह के समर्थन में केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान व रामकृपाल यादव ने चुनावी सभा में लालू-नीतीश को भी निशाना साधा. सभा को संबोधित करते हुए रामविलास पासवान ने कहा कि लालू और नीतीश सांप और जहर की जोड़ी है.
इन दोनों को आप लोग सबक सिखाइये और गोपाल नारायण सिंह को जीता कर विधानसभा में भेजिये. क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा. रामविलास पासवान ने डब्ल्यू सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि मेरी पार्टी ने फैसला लिया था कि किसी भी बाहुबली व आपराधिक मामले में संलिप्त नेता को टिकट नहीं दिया जायेगा. इसलिए डब्ल्यू सिंह को टिकट नहीं दिया गया.
गौड़ाबौड़ाम से विनोद सहनी होंगे लोजपा के प्रत्याशी : गौड़ाबौड़ाम विधानसभा सीट से सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी के निकटतम संबंधी विनोद सहनी को टिकट देना तय किया गया है़
हायाघाट, आलमनगर, अरिरया और बाबुबरही से भी प्रत्याशियों की सूची बुधवार देर शाम तक जारी कर दिया गया है. नीतीश सरकार ने बच्चों के हाथों में किताब की जगह शराब की बोतल थमा दिया है. लालू का एक बेटा नौवीं पास तो दूसरा बेटा 12वीं पास है.अपने बेटे को जब लालू नहीं पढ़ा सके तो बिहार के लोगों को कैसे पढ़ायेंगे.झूठी घोषणाएं करते चल रहे हैं.
सभा को संबोधित करते हुए रामकृपाल यादव ने कहा कि बिहार गरीबी, बेरोजगारी व फटेहाली के दौर से गुजर रहा है. बिहार की स्थिति आज भी वहीं है, जो आजादी के पहले थी. बिहार में दिन प्रतिदिन बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. कोई भी व्यक्ति पीठ का मार सह सकता है, लेकिन पेट की मार कोई नहीं सह सकता है. यदि आप(जनता) महागंठबंधन रूपी ठंगबंधन व लठबंधन को अपना कीमती वोट देकर जीताते रहेंगे, तो बिहार की स्थिति और भी बदतर हो जायेगी.
लालू यादव कहते हैं कि सारे यादव भैंस पर बैठे और अपने बेटे को 15 लाख की बाइक पर बैठाते हैं. लेकिन लालू यादव यह भूल गये हैं कि अब केंद्र में पिछड़ा का बेटा नरेंद्र भाई मोदी की सरकार है, जो सबको साथ लेकर चलता है और किसी से द्वेष की भावना नहीं रखता है. यदुवंशियों को भी अपना हक चाहिए. श्री यादव ने जनता से अपील करते हुए कि सिर्फ पांच साल एनडीए को मौका दीजिए, बिहार की सूरत बदल देंगे.

Next Article

Exit mobile version