औरंगाबाद व दाउदनगर जेल में पड़े छापे

औरंगाबाद (नगर) : विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार की अहले सुबह औरंगाबाद मंडलकारा व दाउदनगर मंडल कारा में करीब ढ़ाई घंटे तक छापेमारी की गयी. हालांकि, पुलिस को कोई भी सफलता हासिल नहीं हो सकी. जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने बताया कि सदर एसडीपीओ पीएन साहू व दाउदनगर एसडीपीओ संजय प्रसाद के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2015 8:56 AM
औरंगाबाद (नगर) : विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार की अहले सुबह औरंगाबाद मंडलकारा व दाउदनगर मंडल कारा में करीब ढ़ाई घंटे तक छापेमारी की गयी. हालांकि, पुलिस को कोई भी सफलता हासिल नहीं हो सकी. जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने बताया कि सदर एसडीपीओ पीएन साहू व दाउदनगर एसडीपीओ संजय प्रसाद के नेतृत्व में दोनों जेलों में छापेमारी की गयी. एक- एक कर कैदी वार्डों की जांच की गयी, लेकिन कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ.
सुरक्षा के दृष्टिकोण से छापेमारी की गयी. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चुनाव में18 लोगों को चिह्नित करते हुए थाना बदर किया गया है, जो मतदान के दिन बदर किये गये थाने में मतदान अवधि तक हाजिरी लगायेंगे. हर हाल में स्वच्छ, निष्पक्ष,भयमुक्त मतदान कराया जायेगा. काफी संख्या में अर्द्धसैनिक बल जिले में आ चुके हैं. सभी बूथों पर इनकी तैनाती की गयी है. यही नहीं नक्सलियों के विरुद्ध लगातार जिले में कांबिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version