मैदान तैयार, वोट का इंतजार
विधानसभा चुनाव. 16 अक्तूबर को मतदान के लिए थम गया प्रचार का शोर अब सिर्फ एसएमएस के जरिये प्रत्याशी कर सकेंगे चुनाव प्रचार जिले के सभी छह सीटों पर 101 प्रत्याशी मैदान में औरंगाबाद (नगर) : विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण में 16 अक्तूबर को औरंगाबाद जिले में होनेवाले मतदान के लिए बुधवार की शाम […]
विधानसभा चुनाव. 16 अक्तूबर को मतदान के लिए थम गया प्रचार का शोर अब सिर्फ एसएमएस के जरिये प्रत्याशी कर सकेंगे चुनाव प्रचार
जिले के सभी छह सीटों पर 101 प्रत्याशी मैदान में
औरंगाबाद (नगर) : विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण में 16 अक्तूबर को औरंगाबाद जिले में होनेवाले मतदान के लिए बुधवार की शाम प्रचार-प्रसार का शोर थम गया. चुनावी मैदान तैयार है, इंतजार है तो अब वोट व वोटरों का़ अब सभी छह विधानसभा क्षेत्रों (गोह, ओबरा, औरंगाबाद, कुटुंबा, नवीनगर व रफीगंज) में न तो कोई सभा होगी और न ही जुलूस निकाला जायेगा. सिर्फ एसएमएस के जरिये प्रत्याशी चुनाव प्रचार कर सकेंगे.
चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कई दिग्गज नेताओं ने अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में सभाएं कर लोगों से वोट करने की अपील की. औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र में पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने रोड शो कर मतदाताओं से भाजपा प्रत्याशी रामाधार सिंह के पक्ष में वोट करने की अपील की. वहीं, लालू यादव ने ओबरा विधानसभा क्षेत्र के राजद प्रत्याशी वीरेंद्र कुमार सिन्हा के पक्ष में ओबरा में ही सभा की.
पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने नवीनगर के भाजपा प्रत्याशी गोपाल नारायण सिंह के पक्ष में, तो लोजपा संसदीय बोर्ड के चेयरमैन सह जमुई सांसद चिराग पासवान ने रफीगंज के लोजपा प्रत्याशी प्रमोद कुमार सिंह के पक्ष में सभा कर वोट मांगा.
गौरतलब है कि शुक्रवार को जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग होगी. पूरे जिले में 101 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. नामांकन का दौर समाप्त होने के बाद कई दलों के दिग्गज नेताआें ने अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में जिले भर में सभाएं कीं. एक दिन में एक विधानसभा क्षेत्र में चार से पांच हेलीकॉप्टर उड़ान भर रहे थे.