जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष बने रजनीश

जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष बने रजनीशक्रिकेट को बढ़ावा देने का लिया संकल्प (फोटो नंबर-13)कैप्शन- बैठक में उपस्थित सदस्य औरंगाबाद (ग्रामीण) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा बिहार में क्रिकेट को बढ़ावा देने की घोषणा के बाद औरंगाबाद जिले के क्रिकेट खिलाड़ियों में नयी ऊर्जा का संचार हुआ है. औरंगाबाद जिला क्रिकेट एसोसिएशन नामक एक संगठन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2015 6:58 PM

जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष बने रजनीशक्रिकेट को बढ़ावा देने का लिया संकल्प (फोटो नंबर-13)कैप्शन- बैठक में उपस्थित सदस्य औरंगाबाद (ग्रामीण) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा बिहार में क्रिकेट को बढ़ावा देने की घोषणा के बाद औरंगाबाद जिले के क्रिकेट खिलाड़ियों में नयी ऊर्जा का संचार हुआ है. औरंगाबाद जिला क्रिकेट एसोसिएशन नामक एक संगठन की एक बैठक बुधवार को शहर में ही आयोजित की गयी. इसमें औरंगाबाद जिला टीम व अन्य टीमों के खिलाड़ी शामिल हुए. सबसे पहले क्रिकेट के भविष्य पर चर्चा हुई. फिर सर्वसम्मति से जिला क्रिकेट एसोसिएशन का गठन किया गया. उपस्थित सदस्यों ने रजनीश कुमार को अध्यक्ष बनाया. पत्रकार सुजीत कुमार सिंह व शैलेंद्र राज उपाध्यक्ष चुने गये. आशुतोष कुमार को सचिव, रंजन पांडेय को उपसचिव व भानु कुमार को कोषाध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी गयी. जबकि, रमेश कुमार, हरेंद्र कुमार, प्रवीण कुमार, संतोष कुमार व नीरज सिन्हा को सदस्य बनाया गया. सभी चुने गये लोगों ने औरंगाबाद में क्रिकेट को बढावा देने का संकल्प लिया. अध्यक्ष बने रजनीश कुमार ने कहा कि बीसीसीआइ से बिहार क्रिकेट की बेहतरी के लिए झंडी मिल गयी है. अब यहां के युवा खिलाड़ियों को भविष्य में भारतीय टीम में जगह पाने का अवसर मिल सकता है. अध्यक्ष की माने तो चुने गये लोगों को योग्यता के अनुसार पद की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. जिला क्रिकेट एसोसिएशन अपने खिलाड़ियों के भविष्य को तय करने के लिए काम करेगी.

Next Article

Exit mobile version