बंदियों का धरना 33वें दिन भी जारी
औरंगाबाद (ग्रामीण) : मंडलकारा में छह सूत्री मांगों को लेकर कुछ कैदियों का धरना 33वें दिन भी जारी रहा. बंदी मुक्ति संघर्ष मोरचा के संयोजक हरिवंश ने कहा कि सैकड़ों की तादाद में बंदी धरना स्थल पर गीत, गजल के साथ पूरे जोश खरोश के साथ आंदोलनरत हैं. हरिवंश ने कहा कि वरीय माओवादी नेता […]
औरंगाबाद (ग्रामीण) : मंडलकारा में छह सूत्री मांगों को लेकर कुछ कैदियों का धरना 33वें दिन भी जारी रहा. बंदी मुक्ति संघर्ष मोरचा के संयोजक हरिवंश ने कहा कि सैकड़ों की तादाद में बंदी धरना स्थल पर गीत, गजल के साथ पूरे जोश खरोश के साथ आंदोलनरत हैं. हरिवंश ने कहा कि वरीय माओवादी नेता प्रमोद मिश्रा को इस जेल से स्थानांतरित किया गया है, जो समझ से परे हैं. धरना पर बैठे एक दर्जन बंदी एक शाम के भोजन का बहिष्कार कर रहे हैं. बंदियों की मांग न तो पूरी की जा रही है और न उनसे कोई बात ही कर रहा है.