13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में 53% वोट, 50 इवीएम खराब

औरंगाबाद : जिले की छह विधानसभा सीटों के लिए शुक्रवार को कराये गये मतदान के दौरान करीब 53 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान जिले की अलग-अलग जगहों से करीब 50 इवीएम खराब होने की सूचनाएं मिलीं. इन्हें आनन-फानन में बदल कर मतदान की प्रक्रिया पूरी करायी गयी. ये बातें जिलाधिकारी […]

औरंगाबाद : जिले की छह विधानसभा सीटों के लिए शुक्रवार को कराये गये मतदान के दौरान करीब 53 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान जिले की अलग-अलग जगहों से करीब 50 इवीएम खराब होने की सूचनाएं मिलीं. इन्हें आनन-फानन में बदल कर मतदान की प्रक्रिया पूरी करायी गयी. ये बातें जिलाधिकारी कंवल तनुज ने कहीं.
वह समाहरणालय में मीडियाकर्मियों से बातें कर रहे थे. डीएम ने कहा कि पिछली बार की तुलना में इस बार औरंगाबाद के तीन-चार फीसदी लोगों ने वोटिंग में ज्यादा रुचि दिखायी. उनके मुताबिक, तीन विधानसभा सीटों के लिए मतदान का समय दोपहर तीन बजे तक ही तय था.
अगर यह समय भी पांच बजे तक का होता, तो शायद वोटिंग का प्रतिशत और बढ़ जाता. उधर, गोह और नवीनगर विधानसभा क्षेत्रों में दो-दो मतदान केंद्रों पर लोगों ने मतदान का बहिष्कार भी कर दिया था. डीएम ने कहा कि वह तुरंत वहां से लोगों से पता लगायेंगे कि उनकी शिकायतें क्या हैं? मतदान के लिए किये गये सुरक्षा इंतजामों पर भी डीएम ने संतोष जताया. उन्होंने बताया कि मतदान के लिए जगह-जगह भेजे गये सभी मतदानकर्मी सुरक्षित वापस लौट आये हैं. इससे प्रशासन ने राहत की सांस ली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें