पेट से निकला तीन किलो का ट्यूमर
– पिछले दो माह से बच्ची पेट दर्द से थी परेशान औरंगाबाद (नगर) . आज के समय में किसको कौन रोग किस उम्र में हो जायेगा यह कहा नहीं जा सकता. बारुण प्रखंड के परसा गांव निवासी अतुल पासवान की तीन वर्षीय पुत्री प्रिया कुमारी पिछले दो माह से पेट दर्द से पीड़ित थी. आसपास […]
– पिछले दो माह से बच्ची पेट दर्द से थी परेशान
औरंगाबाद (नगर) . आज के समय में किसको कौन रोग किस उम्र में हो जायेगा यह कहा नहीं जा सकता. बारुण प्रखंड के परसा गांव निवासी अतुल पासवान की तीन वर्षीय पुत्री प्रिया कुमारी पिछले दो माह से पेट दर्द से पीड़ित थी. आसपास के चिकित्सकों के पास परिजनों ने इलाज करवाया, लेकिन दर्द ठीक नहीं हो सका. इसके बाद परिजनों ने औरंगाबाद स्थित आरएस मेमोरियल अस्पताल लेकर पहुंचे जहां अस्पताल चिकित्सक डॉ आशुतोष कुमार ने बच्ची का अल्ट्रासाउंड कराया. इस दौरान परिजनों को बताया बच्ची के पेट में ट्यूमर है.
बिना ऑपरेशन का इलाज संभव नहीं है. अतुल पासवान की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर थी, वह ऑपरेशन कराने के लिए तैयार नहीं था. लेकिन अतुल पासवान के पास राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा का कार्ड था. जब चिकित्सक को दिखाया तो वे कार्ड पर ऑपरेशन करने के लिए तैयार हो गये. जिस पर डॉ आशुतोष कुमार ने मंगलवार को तीन वर्षीय बच्ची प्रिया कुमार का ऑपरेशन किया. एक घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद बच्ची के पेट से तीन किलो का ट्यूमर निकाला गया. बच्ची के पिता अतुल पासवान ने कहा कि डॉ आशुतोष कुमार ने मेरी बच्ची को मरने से बचा लिया. ऑपरेशन के दौरान अरविंद कुमार, सुधीर कुमार शामिल थे.