भक्ति जागरण में रातभर झूमते रहे श्रद्धालु

औरंगाबाद (सदर) : दुर्गा पूजा के अवसर पर शहर के विभिन्न पूजा समितियों द्वारा भक्ति जागरण का आयोजन किया गया. क्लब रोड स्थित ब्रहर्म्षी चौक के समीप स्वामी सहजानंद सरस्वती क्लब द्वारा आयोजित भक्ति जागरण में सुप्रसिद्ध भोजपूरी गायक अजय पांडेय ने राधा-कृष्ण के भक्ति गीत गाकर कार्यक्रम की शुरूआत की. इस मौके पर उपस्थित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2015 6:07 AM
औरंगाबाद (सदर) : दुर्गा पूजा के अवसर पर शहर के विभिन्न पूजा समितियों द्वारा भक्ति जागरण का आयोजन किया गया. क्लब रोड स्थित ब्रहर्म्षी चौक के समीप स्वामी सहजानंद सरस्वती क्लब द्वारा आयोजित भक्ति जागरण में सुप्रसिद्ध भोजपूरी गायक अजय पांडेय ने राधा-कृष्ण के भक्ति गीत गाकर कार्यक्रम की शुरूआत की.
इस मौके पर उपस्थित दर्शकों ने भक्ति गीत सुन काफी आनंद उठाया. रात भर तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा आयोजन स्थल गुंजता रहा.
धर्मशाला मोड़ स्थित आर्यण महाजन नाट्य परिषद, नावाडीह महावीर मंदिर स्थित काली क्लब व बिराटपुर स्थित प्राचीन बुढ़िया देवी मंदिर समिति द्वारा भक्ति जागरण का आयोजन किया गया. बुढ़िया देवी मंदिर के पास आयोजित भक्ति जागरण कार्यक्रम में समिति के संरक्षक जयनंदन मिश्रा, छोटे सिंह, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सुनील कुमार सिंह, भोला अग्रहरी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.
बाहर से आये कलाकारों द्वारा भक्ति जागरण के माध्यम से श्रोताओं को खुब लुभाया गया. कार्यक्रम समापन के उपरांत मंदिर के प्रांगण में एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी, जिसमें कार्यक्रम की सफलता पर चर्चा करते हुए सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया गया.

Next Article

Exit mobile version