बाइक की चोरी कर भाग रहे दो युवक गिरफ्तार
औरंगाबाद (ग्रामीण) : औरंगाबाद पुलिस को बाइक चोरी के खुलासे में सफलता हाथ लगी है. अरसे बाद नगर थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी गये बाइक को दो चोरो के साथ बरामद किया है. औरंगाबाद शहर के गितिका होटल के समीप से रविवार की सुबह दो चोरो ने बाइक की चोरी कर […]
औरंगाबाद (ग्रामीण) : औरंगाबाद पुलिस को बाइक चोरी के खुलासे में सफलता हाथ लगी है. अरसे बाद नगर थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी गये बाइक को दो चोरो के साथ बरामद किया है.
औरंगाबाद शहर के गितिका होटल के समीप से रविवार की सुबह दो चोरो ने बाइक की चोरी कर ली और उसे लेकर डेहरी की ओर भागने लगे. बाइक मालिक ने अपनी गाड़ी चोरी होने के बाद तुरंत सूचना नगर थाने की पुलिस को दी. नगर थानाध्यक्ष रविप्रकाश सिंह ने बताया कि सूचना के तुरंत बाद पुलिस ने चोरों का पीछा करना शुरू कर दिया.
डेहरी के समीप जीटी रोड से दोनों चोर को बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. पकड़े गये चोर धर्मेंद्र कुमार नरेंद्र सिनेमा हॉल रोड का रहनेवाला है, जबकि दीपक कुमार धर्मशाला शाहपुर रोड का निवासी है. दोनों से फिलहाल पूछताछ की जा रही है. संभावना है कि शहर से हुए बाइक चोरी का उद्भेदन हो. गौरतलब है कि शहर से लगातार बाइक चोरी की घटना घट रही है.
दशहरा के दौरान भी दो बाइक चोरी कर ली गयी थी. शहर के ही वीर कुवंर सिंह मुहल्ला, क्षत्रिय नगर, धर्मशाला चौक, न्यू एरिया, महाराजगंज रोड, शाहपुर, बिराटपुर आदि मुहल्लों से बाइक चोरी की घटना घटी है. कुछ दिन पहले चितौड़ नगर मुहल्ले से राकेश मिश्रा की बाइक चोरी हुई थी. बाइक चोरी की तुलना में बरामदगी न के बराबर है. कई चोर बाइक चोरी में पकड़े गये, लेकिन चोरी गये वाहनों की बरामदगी नहीं हो सकी.
औरंगाबाद पुलिस ने कई बार बाइक चोरी की घटना पर रोक लगाने की बात कही, लेकिन इसका असर चोरों पर नहीं पड़ा, अब तो शहर के बाजार पथ से ही बाइक चोरी हो रहे हैं. व्यवहार न्यायालय, मुख्य डाकघर परिसर से भी कई बार बाइक चोरी हुई है. भीड़-भाड़ वाले जगहों पर चोरों की नजर हमेशा बाइक पर होती है और यही कारण है कि उन जगहों से बाइक की चोरी होती रही है.