शक्षिकों का वेतन शीघ्र भुगतान की मांग
शिक्षकों का वेतन शीघ्र भुगतान की मांग हसपुरा (औरंगाबाद) प्रखंड के प्रारंभिक परिवर्तनकारी शिक्षक संघ ने शिक्षकों का वेतन भुगतान में हो रहे विलंब पर नाराजगी जतायी है. नाराजगी जताते हुए संघ के अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, रवि कुमार, सत्यजीत प्रसाद, अजय कुमार ने कहा कि दशहरा में भी वेतन का भुगतान शिक्षा विभाग द्वारा नहीं […]
शिक्षकों का वेतन शीघ्र भुगतान की मांग हसपुरा (औरंगाबाद) प्रखंड के प्रारंभिक परिवर्तनकारी शिक्षक संघ ने शिक्षकों का वेतन भुगतान में हो रहे विलंब पर नाराजगी जतायी है. नाराजगी जताते हुए संघ के अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, रवि कुमार, सत्यजीत प्रसाद, अजय कुमार ने कहा कि दशहरा में भी वेतन का भुगतान शिक्षा विभाग द्वारा नहीं किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. अमरेंद्र कुमार ने कहा कि शिक्षा विभाग की अधिकारी की लापरवाही से अब तक सैकड़ों शिक्षकों की सेवा पुस्तिका नहीं खुल सकी. जब सेवा पुस्तिका ही नहीं खुली तो कार्यालय में कैसे जमा किया जायेगा. परिवर्तनकारी शिक्षक संघ ने शिक्षा विभाग से शीघ्र वेतन भुगतान कराने की मांग की है.