नौवीं व 10वीं की सावधिक परीक्षा शुरू

नौवीं व 10वीं की सावधिक परीक्षा शुरू सभी छात्र-छात्राओं को परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य(फोटो नंबर-7)कैप्शन- किशोरी सिन्हा कन्या हाई स्कूल में परीक्षा देती छात्राएं औरंगाबाद (नगर) जिले के सभी हाइस्कूलों में नौवीं व 10वीं के छात्र-छात्राओं की द्वितीय सावधिक परीक्षा शुरू हो गयी है. इसमें सभी छात्र-छात्राओं को परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2015 6:51 PM

नौवीं व 10वीं की सावधिक परीक्षा शुरू सभी छात्र-छात्राओं को परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य(फोटो नंबर-7)कैप्शन- किशोरी सिन्हा कन्या हाई स्कूल में परीक्षा देती छात्राएं औरंगाबाद (नगर) जिले के सभी हाइस्कूलों में नौवीं व 10वीं के छात्र-छात्राओं की द्वितीय सावधिक परीक्षा शुरू हो गयी है. इसमें सभी छात्र-छात्राओं को परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य कर दिया गया है. शहर के कई विद्यालयों में भवन की कमी है, जिससे परीक्षा के दौरान छात्रों को परेशानी हुई. छात्र-छात्राएं बरामदे में बैठ कर परीक्षा देते नजर आये. शहर के अनुग्रह इंटर स्कूल, टाउन इंटर विद्यालय, किशोरी सिन्हा कन्या हाइस्कूल, अनुग्रह कन्या इंटर विद्यालय, राजर्षी विद्या मंदिर, हाइस्कूल रामाबांध सहित अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हैं. किशोरी सिन्हा कन्या हाइ स्कूल में भवनों की कमी के कारण छात्राएं बरामदे में बैठ कर परीक्षा दी. यहां प्रथम पाली में 10वीं की छात्राएं व दूसरी पाली में नौवीं की छात्राएं परीक्षा दे रही है. परीक्षा कदाचारमुक्त करने के लिए शिक्षक सुहैल रजी, ओमप्रकाश, व्रदराज, जुबैर आलम, उषा कुमारी, रणधीर कुमार देखरेख की. प्रभारी प्रधानाचार्य रामाकांत सिंह ने बताया कि इस विद्यालय में 10वीं में 580 व नौवीं में लगभग छह सौ छात्राएं हैं. यह द्वितीय सावधिक परीक्षा ली जा रही है. इसमें सभी छात्राओं को शामिल होना अनिवार्य है. उन्होंने बताया कि एक माह बाद छात्राओं की जांच परीक्षा ली जायेगी.

Next Article

Exit mobile version