बकाया मानदेय भुगतान कराने की मांग
बकाया मानदेय भुगतान कराने की मांग (फोटो नंबर-5) परिचय- बैठक करते टोला सेवक ओबरा (औरंगाबाद) प्रखंड परिसर में गुरुवार को टोला सेवकों व अक्षर आंचल के लोगों की एक बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता टोला सेवक उपेंद्र राम ने की. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि टोला सेवकों से सरकार कार्य तो करा रही है, लेकिन […]
बकाया मानदेय भुगतान कराने की मांग (फोटो नंबर-5) परिचय- बैठक करते टोला सेवक ओबरा (औरंगाबाद) प्रखंड परिसर में गुरुवार को टोला सेवकों व अक्षर आंचल के लोगों की एक बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता टोला सेवक उपेंद्र राम ने की. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि टोला सेवकों से सरकार कार्य तो करा रही है, लेकिन पिछले अप्रैल से सितंबर माह तक का मानदेय का भुगतान नहीं हो पाया है. दुर्गा पूजा में भी मानदेय का भुगतान नहीं हुआ. इससे भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. मानदेय का भुगतान कराने के लिए संबंधित पदाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया गया है . इसके बाद भी ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है. जहानाबाद, गया, अरवल आदि जिलों में टाेला सेवकों का मानदेय का भुगतान करा दिया गया है. लोगों ने जिला पदाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए दीपावली व छठपूजा के मौके पर मानदेय का भुगतान कराने की मांग की है. इस मौके पर दारोगा रजक, विनय रजक, कर्मदेव राम, रामाशीष, कृष्णा, जावेद, प्रभा देवी व अन्य मौजूद थे.