आदर्श आचार संहिता उल्लंघन में जल्द हो कार्रवाई

आदर्श आचार संहिता उल्लंघन में जल्द हो कार्रवाई औरंगाबाद (नगर)विधानसभा चुनाव के दौरान 223 औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी रामाधार सिंह पर आचार संहिता का उल्लंघन की कार्रवाई नहीं होने पर नाराजगी जतायी है. साथ ही इस मामले में जल्द कार्रवाई की मांग जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी से की है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2015 6:53 PM

आदर्श आचार संहिता उल्लंघन में जल्द हो कार्रवाई औरंगाबाद (नगर)विधानसभा चुनाव के दौरान 223 औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी रामाधार सिंह पर आचार संहिता का उल्लंघन की कार्रवाई नहीं होने पर नाराजगी जतायी है. साथ ही इस मामले में जल्द कार्रवाई की मांग जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी से की है. देव थाना क्षेत्र के दधपा निवासी सूर्यदेव पांडेय व औरंगाबाद क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी ने इस मामले में कार्रवाई के लिए निर्वाची पदाधिकारी को लिखित आवेदन के साथ वीडियो कैसेट उपलब्ध कराया है. श्री पांडेय ने आवेदन में उल्लेख किया है कि भाजपा प्रत्याशी रामाधार सिंह ने 19 अक्तूबर को देव में विधायक कोटा के निर्मित नाट्यकला मंच का उद्घाटन फीता काटकर किया है, जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है. उन्होंने इस मामले में कार्रवाई के लिए आवेदन के साथ वीडियो सीडी कैसेट भी दिनांक 20 अक्तूबर को निर्वाची पदाधिकारी को उपलब्ध कराया. निर्वाची पदाधिकारी द्वारा 23 अक्तूबर को विधि संवत कार्रवाई के लिए देव प्रखंड विकास पदाधिकारी को जिम्मा सौंपी, लेकिन बीडीओ द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी. श्री पांडेय ने 27 अक्तूबर को जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी औरंगाबाद को इसकी सूचना दूरभाष द्वारा दी. लेकिन उसके बाद भी किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गयी. उन्होंने आदर्श आचार संहिता उल्लंघन करने के मामले में कार्रवाई के लिए जिला पदाधिकारी को आवेदन दिया है.

Next Article

Exit mobile version