पल्स पोलियो की सफलता के लिए मंथन

पल्स पोलियो की सफलता के लिए मंथन(फोटो नंबर-18) परिचय-दाउदनगर पीएचसी में बैठक करते बीडीओ अशोक प्रसाद दाउदनगर (अनुमंडल) पल्स पोलियो अभियान की सफलता हेतु प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक पीएचसी में डाॅ लाल मोहन चौधरी की अध्यक्षता में हुई. इसमें अभियान की सफलता पर रणनीति बनायी गयी. बीडीओ अशोक प्रसाद ने कहा कि 22 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2015 7:08 PM

पल्स पोलियो की सफलता के लिए मंथन(फोटो नंबर-18) परिचय-दाउदनगर पीएचसी में बैठक करते बीडीओ अशोक प्रसाद दाउदनगर (अनुमंडल) पल्स पोलियो अभियान की सफलता हेतु प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक पीएचसी में डाॅ लाल मोहन चौधरी की अध्यक्षता में हुई. इसमें अभियान की सफलता पर रणनीति बनायी गयी. बीडीओ अशोक प्रसाद ने कहा कि 22 से 26 नवंबर तक चलनेवाले इस अभियान की सफलता में सभी लोग सहयोग करें. एक भी बच्चा छुटना नहीं चाहिए. स्वास्थ्य प्रबंधक प्रेम प्रकाश दिवाकर ने कहा कि इस प्रखंड में 34 हजार बच्चों को 31 हजार 345 घरों में पोलियोरोधी दवा पिलाने का लक्ष्य है. 77 टीमें घर-घर घुम कर पोलियोरोधी दवा पिलायेगी. 13 ट्रांजिट टीम व अभियान में 28 सुपरवाइजर लगाये गये हैं. बैठक में सीडीपीओ सरोज चौधरी, राजद प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह, डब्लूएचओ के मॉनीटर के अलावे महिला पर्यवेक्षिका रेखा कुमारी, स्वास्थ्यकर्मी बृजमोहन लाल प्रमुख रूप से मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version