बच्चों के प्रगति पुस्तिका का वितरण
बच्चों के प्रगति पुस्तिका का वितरण(फोटो नंबर-19) परिचय- संगोष्ठी को संबोधित करते संस्था के सीइओ आनंद प्रकाश दाउदनगर (अनुमंडल)विद्या निकेतन में शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन कर वर्ग शिक्षकों द्वारा प्रगति पुस्तिका का वितरण किया गया. विद्यालय के सीएमडी सुरेश कुमार गुप्ता का संदेश सभी अभिभावकों को पत्रक के माध्यम से दिया गया,जिसमें कहा गया […]
बच्चों के प्रगति पुस्तिका का वितरण(फोटो नंबर-19) परिचय- संगोष्ठी को संबोधित करते संस्था के सीइओ आनंद प्रकाश दाउदनगर (अनुमंडल)विद्या निकेतन में शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन कर वर्ग शिक्षकों द्वारा प्रगति पुस्तिका का वितरण किया गया. विद्यालय के सीएमडी सुरेश कुमार गुप्ता का संदेश सभी अभिभावकों को पत्रक के माध्यम से दिया गया,जिसमें कहा गया है कि विद्यालय की शिक्षा पद्धति के नयी तकनीक के माध्यम से सरल व रुचि कर बना कर संस्कार युक्त ज्ञान को समाहित कर बच्चो को देश के सफल नागरिक बनाने हेतु प्रयासरत है. शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी बच्चों के विकास के अमूल्य सूत्रधार है. संस्था के सीइओ आनंद प्रकाश ने कहा कि ऐसे संगोष्ठी अभिभावकों व बच्चों के बीच एक कड़ी का काम करता है. इसके माध्यम से बच्चों को सतत व समग्र विकास होता है. समय-समय पर अभिभावक ऐसे आयोजनों में पहुंच कर हमारा मार्ग दर्शन करते रहे.ताकि हम बच्चों को सफलता के पराकाष्ठा पर पहुंच सके. मौके पर उप प्राचार्य सरयू प्रसाद, शिक्षक संदीप कुमार, लाल मोहन सिंह, राजेश, रमारानी जैन, किरण जैन, सुमन कुमारी, किरण देवी, गिरजा ठाकुर, अविनाश कुमार व अन्य मौजूद थे.