अधूरे पड़ी बारुण-नवीनगर सड़क से लोग परेशान

अधूरे पड़ी बारुण-नवीनगर सड़क से लोग परेशान (फोटो नंबर-2) परिचय- बारुण बाजार में अधूरा पड़ी सड़क से पैदल चलना भी दूभर. प्रतिनिधि, बारुण (औरंगाबाद) बारुण-नवीनगर रोड की हालत बहुत ही खराब थी, जिसकी कुछ महीने पहले ही मरम्मत शुरू हुई. रोड अभी पूरी तरह बना भी नहीं है कि उसमें दरार पड़नी शुरू हो गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 6:49 PM

अधूरे पड़ी बारुण-नवीनगर सड़क से लोग परेशान (फोटो नंबर-2) परिचय- बारुण बाजार में अधूरा पड़ी सड़क से पैदल चलना भी दूभर. प्रतिनिधि, बारुण (औरंगाबाद) बारुण-नवीनगर रोड की हालत बहुत ही खराब थी, जिसकी कुछ महीने पहले ही मरम्मत शुरू हुई. रोड अभी पूरी तरह बना भी नहीं है कि उसमें दरार पड़नी शुरू हो गयी है. बारुण बाजार के समीप रोड का कार्य अधूरा पड़ा है. इस कारण वाहनों के आने-जाने में काफी परेशानी होती है. पैदल चलना भी दूभर हो गया है. एनटीपीसी के सामान लदे हुए बड़े वाहनों को भी इस अधूरे पड़े रोड से गुजरने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है. बारुण निवासी संतोष कुमार, राजेंद्र गुप्ता व विकास कुमार ने बताया कि रोड का कार्य अचानक बंंद हो गया. अधूरे पड़े रोड के कारण कई बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं, लेकिन स्थानीय अधिकारियों का इस सड़क के कार्य को पूरा करने पर कोई ध्यान नहीं है, जबकि अधिकारियों को हर रोज इसी रोड से गुजरना पड़ता है. ऐसे में स्थानीय लोग अपनी समस्या किसको बताएं, यह उन्हें पता भी नहीं है.

Next Article

Exit mobile version