बारुण बाजार की मुख्य सड़क पर अतक्रिमणकारियों का कब्जा
बारुण बाजार की मुख्य सड़क पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा सब्जी, मिठाई व फल समेत अन्य फुटपाथी दुकानदारों के कारण सड़क हुई संकीर्णप्रतिनिधि, बारुण(औरंगाबाद) बारुण बाजार के मुख्य रास्ते पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा बढ़ता जा रहा है. इस सड़क पर सब्जी, मिठाई व फल समेत अन्य फुटपाथी दुकानदार अपने सामान सड़क पर ही फैला कर रखे […]
बारुण बाजार की मुख्य सड़क पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा सब्जी, मिठाई व फल समेत अन्य फुटपाथी दुकानदारों के कारण सड़क हुई संकीर्णप्रतिनिधि, बारुण(औरंगाबाद) बारुण बाजार के मुख्य रास्ते पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा बढ़ता जा रहा है. इस सड़क पर सब्जी, मिठाई व फल समेत अन्य फुटपाथी दुकानदार अपने सामान सड़क पर ही फैला कर रखे रहते हैं, जिससे लोगों को लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है. यह सड़क इतनी संकीर्ण हो गयी है कि अगर बाजार में टेंपो भी चला जाये, तो वह काफी मशक्कत के बाद ही निकलता है. बारुण के लोग स्थानीय प्रशासन से इस समस्या के त्वरित समाधान की उम्मीद लगाये बैठे हैं. बारुण के रहनेवाले विक्की कुमार, राजेश गुप्ता, अमित व बबली ने बताया कि बाजार के मुख्य रास्ते पर स्थानीय दुकानदारों द्वारा कब्जा जमा लिया गया है, जिससे सड़क सिकुड़ती जा रही है. इस संबंध में अंचल अधिकारी मोहम्मद नुमान अहमद ने बताया कि बाजार की मुख्य सड़क के अतिक्रमण की जानकारी है. अभी तक कोई भी लिखित आवेदन नहीं मिला है. ऐसे में यह सवाल उठता है कि जिस अधिकारी को इसी तरह की समस्याओं को सुलझाने के लिए ही नियुक्त किया गया हा, उसे लोगों के आवेदन की क्या जरूरत है?