युवा कांग्रेसियों ने सीएम कार्यालय का किया घेराव

औरंगाबाद (नगर) : शुक्रवार को सदर अस्पताल में कुव्यवस्था को लेकर युवा कांग्रेस के सदस्यों ने सीएस कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया. युवा कांग्रेस के मीडिया प्रभारी मो शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान ने कहा कि सदर अस्पताल में मरीजाें की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है. लेकिन, इसके मुताबिक सुविधाएं नहीं बढ़ाये जाने से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 6:49 PM

औरंगाबाद (नगर) : शुक्रवार को सदर अस्पताल में कुव्यवस्था को लेकर युवा कांग्रेस के सदस्यों ने सीएस कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया. युवा कांग्रेस के मीडिया प्रभारी मो शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान ने कहा कि सदर अस्पताल में मरीजाें की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है.

लेकिन, इसके मुताबिक सुविधाएं नहीं बढ़ाये जाने से मरीजों को काफी परेशानी होती है. यहां न तो पर्याप्त मात्रा में दवा उपलब्ध है और न ही मरीजों की संख्या के मुताबिक डॉक्टर हैं. ग्रामीण क्षेत्रों से प्रतिदिन सैकड़ों मरीज इलाज करवाने यहां आते हैं. लेकिन, उनलोगों को घंटो कतार में लगने के बाद सिर्फ पुरजा पर दवा लिख दी जाती है. जब दवा के लिए मरीज काउंटर पर जाते हैं तो वहां दवा नहीं मिलती है. मजबूरी में मरीजों को बाहर से दवाएं खरीदनी पड़ती है. सल्लू खान ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा सदर अस्पताल को मॉडल अस्पताल का दर्जा दिया गया है.

इससे साफ साबित होता है कि यह पीएचसी लायक भी नही है. प्रदर्शन के दौरान युवा कांग्रेसियों ने कहा कि अब सदर अस्पताल सिर्फ नाम का रह गया है. यहां न तो एंटी रैबीज की सूई है और न ही अन्य दवाएं. एक साल से ओपीडी बंद रहने के कारण आंख, कान, नाक के मरीजों को निजी क्लिनिक में इलाज करवाना पड़ रहा है. मीडिया प्रभारी ने कहा कि आठ साल पूर्व आइसीयू भवन का उद्घाटन किया गया था. लेकिन, आज वह काफी जर्जर अवस्था में है.

अब तक आइसीयू चालू नहीं हुआ. युवा कांग्रेस के सदस्यों ने सीएस आरपी सिंह को आवेदन देते हुए इस मामले में कार्रवाई की मांग की है. इस मौके पर राजा, राहुल, रंजन, राजेश, संदीप, परमजीत, नीतीश, सन्नी, धनंजय, अखिलेश, गुलाम सादिक, डब्ल्यू खान, इरशाद आलम व छोटे खान सहित अन्य लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version