सुहागिनों ने की पति की लंबी उम्र की कामना
सुहागिनों ने की पति की लंबी उम्र की कामना सुहागिन महिलाएं ने की करवा चौथ व्रत हसपुरा(औरंगाबाद) पति-पत्नी का अटूट प्यार व विश्वास का व्रत सुहागिन महिलाओं ने करवा चौथ रखी. विदित हो कि कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष चतुर्थी तिथि को यह व्रत मनाया जाता है. पूरे दिन सुहागिन महिलाएं उपवास रह कर व्रत […]
सुहागिनों ने की पति की लंबी उम्र की कामना सुहागिन महिलाएं ने की करवा चौथ व्रत हसपुरा(औरंगाबाद) पति-पत्नी का अटूट प्यार व विश्वास का व्रत सुहागिन महिलाओं ने करवा चौथ रखी. विदित हो कि कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष चतुर्थी तिथि को यह व्रत मनाया जाता है. पूरे दिन सुहागिन महिलाएं उपवास रह कर व्रत को करती हैं और देर रात अपने अटूट सुहाग एवं सुखद समृद्ध दांपत्य जीवन की मंगल कामना पूजा-अर्चना कर करती हैं. आचार्य पंडित लाल बहादुर शास्त्री ने बताया कि इसी दिन पांडवों की पत्नी द्रोपदी ने भगवान श्रीकृष्ण के कहने पर करवा चौथ व्रत रखी थी. व्रत के दौरान पूजा में अर्जुन दर्शन हुए थे. श्री शास्त्री ने कहा कि पुराणों के अनुसार पतिव्रता धोबिन अपने पति के साथ तुंगभद्रा नदी के किनारे एक गांव में रहती थी. तुंगभद्रा के पति बूढ़ा और निर्बल था. नदी के किनारे कपड़ा धोते समय अचानक मगरमच्छ उसका पैर दातों में दबा कर यमलोक की ओर ले जाने लगा. करवा कह कर अपने पत्नी को पुकारने लगा. करवा ने मगरमच्छ को श्राप देने लगी तो मगरमच्छ डर गया. उसी समय से सुहागिन महिलाएं करवा चौथ व्रत रखती है और इस व्रत का प्रचलन बढ़ते जा रहा है. महिलाएं करवा चौथ कर के पति की लंबी उम्र की कामना करती है.