आदेश के बाद भी सड़क की गुणवत्ता में नहीं हुआ सुधार
आदेश के बाद भी सड़क की गुणवत्ता में नहीं हुआ सुधारगांववालों ने डीएम से की थी कार्रवाई करने की मांग औरंगाबाद (नगर) प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत ओबरा प्रखंड के सोनवर्षा गांव में सड़क का निर्माण किया है. इसका कार्य घटिया होने पर गांववालों ने गत पांच फरवरी को को सत्यनारायण सिंह के नेतृत्व […]
आदेश के बाद भी सड़क की गुणवत्ता में नहीं हुआ सुधारगांववालों ने डीएम से की थी कार्रवाई करने की मांग औरंगाबाद (नगर) प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत ओबरा प्रखंड के सोनवर्षा गांव में सड़क का निर्माण किया है. इसका कार्य घटिया होने पर गांववालों ने गत पांच फरवरी को को सत्यनारायण सिंह के नेतृत्व में जिलाधिकारी को आवेदन दिया था, जिसमें कहा था कि प्राक्लन के अनुसार सड़क का निर्माण नहीं कराया जा रहा है. बल्कि सड़क निर्माण करा रही एजेंसी द्वारा मनमानी व अनियमितता बरती जा रही है. गांववालों की शिकायत पर जिलाधिकारी ने स्थानीय अभियंत्रण के कार्यपालक अभियंता को जांच करने का निर्देश दिया था. इस पर कार्यपालक अभियंता ने जांच की थी. जांच के क्रम में सड़क के तीन स्थानों पर खुदायी की थी. जांचोंपरांत पीसीसी कार्य में सुधार करने, पथ के ऊपर लोहे का रिंग बनाकर दो इंच मोटाई में पुन: पीसीसी कराने का निर्देश दिया था. आदेश दिये हुए तीन माह हो गया. बावजूद गुणवत्ता में सुधार नहीं की गयी. इससे लोगों में नाराजगी है. सत्यनारायण सिंह, सुरेंद्र सिंह, राघव सिंह व रामचंद्र सिंह सहित अन्य लोगों ने जिलाधिकारी से इस पर कार्रवाई करने की मांग करते हुए कार्य की गुणवत्ता में सुधार लाने की मांग की है.