जमीन विवाद में विधवा के साथ मारपीट
जमीन विवाद में विधवा के साथ मारपीट दाउदनगर(अनुमंडल). दाउदनगर थाना क्षेत्र के नवरत्न चक गांव में कुसुम कुंवर नामक विधवा महिला के साथ मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. यह घटना का कारण जमीनी विवाद बताया जाता है. घटना के संबंध में पीड़िता महिला द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में गांव के […]
जमीन विवाद में विधवा के साथ मारपीट दाउदनगर(अनुमंडल). दाउदनगर थाना क्षेत्र के नवरत्न चक गांव में कुसुम कुंवर नामक विधवा महिला के साथ मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. यह घटना का कारण जमीनी विवाद बताया जाता है. घटना के संबंध में पीड़िता महिला द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में गांव के ही सियाराम सिंह, शांति देवी, मंगल यादव, चंदन यादव को नामजद आरोपित बनाया गया है. प्राथमिकी में पीड़िता ने कहा है कि मेरे पति को आपसी बंटवारा में कुछ जमीन हिस्सा में मिला है. उसी जमीन में चार डिसमिल जमीन गैरमजरूआ है. जिस पर मेरा दखल कब्जा है और उस पर हल्दी व सब्जी लगा हुआ है. मैं निकौनी कर रही थी उसी दौरान आरोपितों ने पहुंच कर गाली गलौज करना शुरू कर दिया. विरोध करने पर मारपीट की घटना को अंजाम दिया. प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि आरोपित जमीन को हड़पना चाहते है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर कर घटना की छानबीन कर रही है.