बाइक दुर्घटना में युवक की मौत, दो जख्मी
बाइक दुर्घटना में युवक की मौत, दो जख्मी दाउदनगर (अनुमंडल) हसपुरा थाना क्षेत्र के पचरूखिया-हसपुरा मार्ग स्थित हैबसपुर गांव में बाइक दुर्घटना में 19 वर्षीय युवक धर्मेंद्र कुमार की मौत हो गयी. जबकि 18 वर्षीय पप्पू कुमार और 21 वर्षीय सोनू कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गये. तीनों युवक हैबसपुर गांव के ही रहनेवाले […]
बाइक दुर्घटना में युवक की मौत, दो जख्मी दाउदनगर (अनुमंडल) हसपुरा थाना क्षेत्र के पचरूखिया-हसपुरा मार्ग स्थित हैबसपुर गांव में बाइक दुर्घटना में 19 वर्षीय युवक धर्मेंद्र कुमार की मौत हो गयी. जबकि 18 वर्षीय पप्पू कुमार और 21 वर्षीय सोनू कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गये. तीनों युवक हैबसपुर गांव के ही रहनेवाले हैं. जानकारी के अनुसार, तीनों एक ही बाइक पर सवार हो कर हसपुरा से वापस अपने घर लौट रहे थे. उसी दौरान गांव के पास ही असंतुलित होकर उनकी बाइक सड़क किनारे एक गड्ढे में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. ग्रामीणों द्वारा तीनों को दाउदनगर पीएचसी लाया गया. जहां के चिकित्सक ने धर्मेंद्र को मृत घोषित कर दिया और दोनों घायल युवकों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया गया. घटना शुक्रवार की देर शाम की है.