भाजपा नेता प्रमोद कुमार सिंह के बेटे हैं सिन्हा कॉलेज छात्र संघ के अध्यक्ष शशि
औरंगाबाद कार्यालय : पटना के गांधी मैदान में भाजपा के हुंकार रैली के दौरान हुए सीरियल बम ब्लास्ट की घटना में भाजपा नेता प्रमोद कुमार सिंह के पुत्र व सिन्हा कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष शशि कुमार सिंह बाल-बाल बच गये.
लेकिन इनके साथी सुनील सिंह को चोटें आईं. इनके अलावे भाजपा के ओबरा युवा अध्यक्ष कुंदन सिंह, नगीना सिंह मजरेठी, प्रखंड अध्यक्ष नागेंद्र सिंह उर्फ पप्पू सिंह, गुड्डू सिंह कमात, एबीवीपी के सदस्य राहुल कुमार, अमित कुमार सत्येंद्र नगर, लल्लू सिंह, पंकज ये सभी भी सुरक्षित रहे.
औरंगाबाद लौटने के बाद उन्होंने प्रभात खबर को बताया कि जब वे गांधी मैदान में औरंगाबाद से गये हजारों समर्थकों के साथ खड़े थे, तो उनसे पांच फिट की दूरी पर एक बम ब्लास्ट किया. इस धमाके से उनके सहित औरंगाबाद के ही गौरा गांव के विश्वनाथ सिंह और कई लोग भी बाल-बाल बच गये. बावजूद इसके उनका और समर्थकों का जोश कम नहीं हुआ.