संस्कृत हाइस्कूल के प्रबंध समिति का गठन

संस्कृत हाइस्कूल के प्रबंध समिति का गठन हसपुरा (औरंगाबाद)प्रखंड के बड़ोखर गांव स्थित एसके दीक्षित हरिजन संस्कृत हाइस्कूल के प्रांगण में विद्यालय प्रबंध समिति का गठन के लिए शिक्षाविदों समेत ग्रामीणों की एक बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रबंध समिति के पूर्व अध्यक्ष मालती देवी ने की. देखरेख विद्यालय के संस्थापक डाॅ तपेश्वर सिंह ने की. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2015 6:52 PM

संस्कृत हाइस्कूल के प्रबंध समिति का गठन हसपुरा (औरंगाबाद)प्रखंड के बड़ोखर गांव स्थित एसके दीक्षित हरिजन संस्कृत हाइस्कूल के प्रांगण में विद्यालय प्रबंध समिति का गठन के लिए शिक्षाविदों समेत ग्रामीणों की एक बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रबंध समिति के पूर्व अध्यक्ष मालती देवी ने की. देखरेख विद्यालय के संस्थापक डाॅ तपेश्वर सिंह ने की. इस दौरान तपेश्वर सिंह ने कहा कि सुदूर इलाकों में संस्कृत की शिक्षा पाकर छात्र-छात्राएं संस्कार के काबिल बन रहे हैं. संस्कृत एक देव वाणी भाषा है. हमारे समाज में जन्म से लेकर मृत्यु तक संस्कृत भाषा का प्रयोग किया जाता है. सुदूर इलाके में संस्कृत विद्यालय वरदान साबित हो रहा है. इसकी बेहतरी के लिए सभी वर्गों की भागीदारी जरूरी है. नरेश सिंह, विजय सिंह, मोहीउद्दीन अंसारी ने कहा कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए संस्कृत का ज्ञान जरूरी है. इसके उपरांत विद्यालय प्रबंध समिति का गठन किया. इसमें मधेश्वर सिंह को अध्यक्ष, तपेश्वर सिंह को सचिव समेत प्रभारी प्रधानाध्यापक भीम चौधरी, कुमार मनोरंजन, कामेश्वर गिरी,रामचंद्र ठाकुर, वार्ड सदस्य नीरू देवी व शमसुद्दीन अंसारी को सदस्य बनाया गया है. मौके पर चितरंजन साव, नंद किशोर सिंह, बबन सिंह, कैलाश साव, दशई राम, छोटू साव, विफन राम समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version