घर का ताला तोड़ लाखों की चोरी

घर का ताला तोड़ लाखों की चोरीबिराटपुर केवानी मुहल्ला में गृहस्वामी को बंद कर जेवरात के साथ 75 हजार नगद भी ले गये चोर, मामला दर्ज(फोटो नंबर-11,12)कैप्शन- बाद में औरंगाबाद (ग्रामीण) औरंगाबाद शहर के बिराटपुर केवानी मुहल्ला पुलिस चौकी नंबर दो के समीप विनोद कुमार श्रीवास्तव के घर भीषण चोरी की घटना घटी है. शनिवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2015 6:52 PM

घर का ताला तोड़ लाखों की चोरीबिराटपुर केवानी मुहल्ला में गृहस्वामी को बंद कर जेवरात के साथ 75 हजार नगद भी ले गये चोर, मामला दर्ज(फोटो नंबर-11,12)कैप्शन- बाद में औरंगाबाद (ग्रामीण) औरंगाबाद शहर के बिराटपुर केवानी मुहल्ला पुलिस चौकी नंबर दो के समीप विनोद कुमार श्रीवास्तव के घर भीषण चोरी की घटना घटी है. शनिवार की सुबह चोरों ने घर का ताला तोड़ 75 हजार रुपये नगद, एक लाख मूल्य के सोने के जेवरात, 50 हजार रुपये मूल्य के चांदी के जेवरात व हजारों रुपये के अन्य सामान चोरी कर ली. घटना का अंजाम चोरों ने तब दिया जब गृहस्वामी एक कमरे में सोये थे और बाहर से उस कमरे का दरवाजा बंद कर दिया था. इस घटना की प्राथमिकी शनिवार को नगर थाने में धारा 457,380 के तहत कांड संख्या 455/15 के रूप में दर्ज की गयी है. अज्ञात चोरों को आरोपित बनाया गया है. गृहस्वामी विनोद कुमार श्रीवास्तव ने पुलिस को दिये बयान में कहा है कि शनिवार की अहले सुबह तीन बजे के करीब जब वह सोया थे उसी समय हलचल सुनायी पड़ी. घर से जब निकलने की कोशिश की तो दरवाजा बाहर से बंद था. किसी तरह दरवाजे को तोड़ कर बाहर निकले तो घर के अन्य कमरों के ताला टूटे हुए थे. तीन बक्सा, एक वीआपी, पांच मोबाइल, 20 पीस साड़ी के सेट, 75 हजार रुपये नगद, एक लाख के सोने के जेवरात, 50 हजार के चांदी के जेवरात व अन्य कागजात गायब हैं. इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष रविप्रकाश सिंह ने बताया कि गृहस्वामी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है. घटना में शामिल चोरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. इधर इस घटना के बाद गृहस्वामी के घर सन्नाटा पसर गया है.

Next Article

Exit mobile version