बाइक के धक्के से पूर्व आत्मा अध्यक्ष जख्मी
बाइक के धक्के से पूर्व आत्मा अध्यक्ष जख्मी(फोटो नंबर-18) परिचय- योगेंद्र सिंह दाउदनगर (अनुमंडल)दाउदनगर-मौलाबाग रोड स्थित बालिका इंटर विद्यालय के पास बाइक की चपेट में आकर आत्मा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष योगेंद्र सिंह जख्मी हो गये. वे संसा गांव के निवासी है. जानकारी के अनुसार, वे अपने गांव से साइकिल पर सवार होकर दाउदनगर बाजार […]
बाइक के धक्के से पूर्व आत्मा अध्यक्ष जख्मी(फोटो नंबर-18) परिचय- योगेंद्र सिंह दाउदनगर (अनुमंडल)दाउदनगर-मौलाबाग रोड स्थित बालिका इंटर विद्यालय के पास बाइक की चपेट में आकर आत्मा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष योगेंद्र सिंह जख्मी हो गये. वे संसा गांव के निवासी है. जानकारी के अनुसार, वे अपने गांव से साइकिल पर सवार होकर दाउदनगर बाजार आ रहे थे. बाइक चालक ने पीछे से धक्का मार दिया, इसमें जख्मी होकर गिर पड़े. स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें उठा कर एक निजी चिकित्सालय ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया गया. बाइक चालक बाइक छोड़ कर भागने में सफल रहा.