याद किये गये पूर्व पीएम
याद किये गये पूर्व पीएम औरंगाबाद (नगर) युवा कांग्रेस के सदस्यों ने शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का शहादत दिवस मनाया. इससे पहले उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी. इस दौरान युवा कांग्रेस के मीडिया प्रभारी मोहम्मद शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान ने कहा कि पूर्व पीएम इंदिरा गांधी ने देश के […]
याद किये गये पूर्व पीएम औरंगाबाद (नगर) युवा कांग्रेस के सदस्यों ने शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का शहादत दिवस मनाया. इससे पहले उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी. इस दौरान युवा कांग्रेस के मीडिया प्रभारी मोहम्मद शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान ने कहा कि पूर्व पीएम इंदिरा गांधी ने देश के लिए कुरबानी दे दी. उनके शासन काल में देश में काफी विकास हुआ. वे सभी धर्म के लोगों को एक साथ लेकर चलने का काम किया था. उनके कार्यकाल में गरीबी से काफी निजात मिली थी. आज उनके बताये मार्गों पर चलने की जरूरत है. तभी देश का विकास व समस्या दूर होगा. इस मौके पर प्रकाश कुमार, बब्लू गुप्ता, दीपक कुमार, मुन्ना कुमार, राजू यादव, विकास कुमार, सोनू कुमार, सुरज कुमार, अभय कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.