बारिश नहीं होने से फसल सूखी
बारिश नहीं होने से फसल सूखी नवीनगर (औरंगाबाद) प्रखंड क्षेत्र की मुख्य समस्या सिंचाई की है.आजादी के वर्षों बाद भी प्रखंड की नौ पंचायत आज भी वर्षा आधारित खेती करने को विवश है. इस वर्ष पर्याप्त बारिश नहीं होने के कारण इन नौ पंचायतों में खरीफ फसल पूरी तरह सूख गयी. किसान चिंतित हैं. मरम्मत […]
बारिश नहीं होने से फसल सूखी नवीनगर (औरंगाबाद) प्रखंड क्षेत्र की मुख्य समस्या सिंचाई की है.आजादी के वर्षों बाद भी प्रखंड की नौ पंचायत आज भी वर्षा आधारित खेती करने को विवश है. इस वर्ष पर्याप्त बारिश नहीं होने के कारण इन नौ पंचायतों में खरीफ फसल पूरी तरह सूख गयी. किसान चिंतित हैं. मरम्मत नहीं होने से सड़क खस्ताहाल प्रखंड क्षेत्र की सड़कों का हाल बेहतर नहीं है. मुख्यमंत्री योजना हो या प्रधानमंत्री योजना से अधिकतर गांव में बनायी गयी सड़कों की मरम्मत नहीं करायी जा रही है. इससे सड़क टूट कर गड्ढों में तब्दील हो रहे हैं, जिसे न कोई देखने वाला है और न ही कोई सुनने वाला. नवीनगर-कांडी पथ या नवीनगर-जपला पथ इसे बने चार साल बीत गये, पर मरम्मत नहीं किया जा सका है. इसके कारण इस पथ से गुजरने वाले लोगों को काफी कठिनाइयां का सामना करना पड़ रहा है. सड़क में जगह-जगह गड्ढे उभरने के साथ-साथ गिट्टी व मोरम दिखायी पड़ रहे हैं.