तिरपाल के सहारे नहीं कटेगी गरीबों की जिंदगी

तिरपाल के सहारे नहीं कटेगी गरीबों की जिंदगीसभी 239 आवासों का कराऊंगा जांच, हर हाल में मिलेगा लाभुकों को लाभसांसद ने किया स्लम बस्ती में गरीबों के अधूरे आवास का निरीक्षण (प्रभात इंपैक्ट) (पेज तीन का लीड)(फोटो नंबर-7,8,9)कैप्शन- गरीब परिवारों की व्यथा सुनते सांसद सुशील कुमार सिंह, अधूरे निर्माण कार्य को देखते सांसद, लोगों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2015 6:46 PM

तिरपाल के सहारे नहीं कटेगी गरीबों की जिंदगीसभी 239 आवासों का कराऊंगा जांच, हर हाल में मिलेगा लाभुकों को लाभसांसद ने किया स्लम बस्ती में गरीबों के अधूरे आवास का निरीक्षण (प्रभात इंपैक्ट) (पेज तीन का लीड)(फोटो नंबर-7,8,9)कैप्शन- गरीब परिवारों की व्यथा सुनते सांसद सुशील कुमार सिंह, अधूरे निर्माण कार्य को देखते सांसद, लोगों की लगी भीड़ औरंगाबाद (ग्रामीण) औरंगाबाद शहर के स्लम बस्ती में गरीबों को पक्का मकान का लाभ देने के उद्देश्य से आइएचएसडीपी (एंटीग्रेटेड हाउस एंड स्लम डेवलपमेंट प्रोग्राम) योजना के तहत बनाये गये आवास में भारी गड़बड़ी है. केंद्र सरकार के पैसों का बंदरबांट हुआ है. शहर में कुल 239 आवास का निर्माण करना था, लेकिन इस योजना में अनियमितता बरती गयी जो बरदाश्त के लायक नही है. गरीबों के साथ राज्य सरकार ने मजाक किया है. इस मामले को गंभीरता से लिया गया है. नगर पर्षद से सभी आवासों की सूची मांगी गयी है. सूची को देखने के बाद इसकी गंभीरता से जांच करायी जायेगी. इसके लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखा जायेगा. ये बातें शहर के वार्ड नंबर-25 पोखरा मुहल्ले में गरीबों के लिए अधूरे बने आवास के निरीक्षण के दौरान औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहीं. सांसद ने रविवार को पोखरा मुहल्ले में अधूरे पड़े सभी आवास का निरीक्षण किया और लाभुकों से इसकी जानकारी ली. सबसे पहले सांसद कृष्णा चौधरी व रामजी चौधरी के घर पहुंचे. इन दोनों भाइयों ने कहा कि आवास की चाह में हम लोगों ने अपने बसेरा को ध्वस्त कर दिया, ताकि हमें पक्का मकान का लाभ मिल सके. लेकिन हुआ कुछ नहीं. बना बनाया बसेरा ध्वस्त कर आज हम लोग तिरपाल के सहारे जिंदगी काट रहे हैं. इन दोनों भाईयों की व्यथा सुनने के बाद सांसद राजू बैठा के घर पहुंचे. राजू बैठा ने पूरे परिवार के साथ सांसद से गुहार लगाते हुए कहा कि हमारी स्थिति भी औरों की तरह है. हमने भी अपने आशियाने को उजाड़ कर पक्के मकान की चाह रखी थी, लेकिन हमारे साथ धोखा हुआ. आज किसी तरह एक दर्जन परिवार के साथ हम अपनी जिंदगी जैसे-तैसे बिता रहे हैं. सांसद ने इन गरीबों को आश्वासन दिया कि उनके साथ न्याय होगा. वार्ड 25 के पूर्व वार्ड पार्षद व वर्तमान वार्ड पार्षद प्रतिनिधि विजय मेहता से स्लम बस्तियों में आवास निर्माण की जानकारी ली. सांसद ने लगभग सभी लाभुकों से बात की और कहा कि झुग्गी-झोंपड़ियों के विकास के लिए भारत सरकार ने इस योजना को मूर्त रूप दिया था, लेकिन निर्माण देखने से ही स्पष्ट हो गया कि इसमें भारी घोटाला हुआ है. दीवार की जो जोड़ाई की गयी है उसे भी देखने से पता चलता है कि मेटेरियल के नाम पर सिर्फ छिड़काव किया गया है. इस मामले के प्रति अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया जायेगा.खबर पढ़ कर सांसद पहुंचे स्लम बस्तीरविवार को प्रभात खबर के पेज नंबर तीन पर प्रकाशित खबर (लाखों रुपये के गबन की आशंका) को पढ़ कर सांसद सुशील कुमार सिंह पोखरा मुहल्ला के स्लम बस्ती पहुंचे और लाभुकों से आवास निर्माण के संबंध में जानकारी ली. सांसद ने कहा कि अखबार में प्रकाशित इस खबर ने गरीबों के व्यथा को बेहतर तरीके से रखा है. खबर ने उनके दिल को छुआ और तभी उन्होंने स्लम बस्ती के लाभुकों से मिलने की योजना बनायी. सांसद ने कहा कि हम गरीबों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे. इस मामले की गंभीरता से जांच करायेंगे.

Next Article

Exit mobile version