निलगाय के आतंक से किसानों ने बंद की सब्जी की खेती
निलगाय के आतंक से किसानों ने बंद की सब्जी की खेती दाउदनगर (औरंगाबाद)हसपुरा प्रखंड के भौली गांव में निलगाय के आतंक से किसानों ने मिर्च, धनिया व सब्जी की खेती करना बंद कर दिया है. ग्रामीण सुदामा सिंह ने बताया कि पुनपुन नदी के किनारे हमारा गांव बसा हुआ है. पहले सैकड़ों बिगहा में मिर्च […]
निलगाय के आतंक से किसानों ने बंद की सब्जी की खेती दाउदनगर (औरंगाबाद)हसपुरा प्रखंड के भौली गांव में निलगाय के आतंक से किसानों ने मिर्च, धनिया व सब्जी की खेती करना बंद कर दिया है. ग्रामीण सुदामा सिंह ने बताया कि पुनपुन नदी के किनारे हमारा गांव बसा हुआ है. पहले सैकड़ों बिगहा में मिर्च व सब्जी की खेती होती थी,जिससे किसानों को काफी फायदा होता था. किसानों ने बताया कि पिछले दो साल से निलगाय झुंड के झुंड आते हैं और हरी फसल को खाकर बरबाद कर देते है. पहले तो किसानों ने निलगाय से बचने के लिये कई उपाय किये, पर इसका कोई फायदा नहीं हुआ. किसानों ने निलगायों के डर से हरी सब्जी की खेती करना ही बंद कर दिया है. इससे हर वर्ष उन्हें काफी आर्थिक क्षति हो रही है. किसानों ने बताया कि इसकी सूचना हम लोगों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी दी थी, पर सरकार की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गयी.