सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर सेमिनार का आयोजन (फोटो नंबर-3) परिचय-लौह पुरुष की जयंती पर सेमिनार में उपस्थित बुद्धिजीवी देवकुंड (औरंगाबाद)लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 140वीं जयंती पर सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता सरदार वल्लभ भाई पटेल पुस्तकालय के अध्यक्ष ने की. कार्यक्रम की शुरूआत सरदार वल्लभ भाई पटेल व पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी दोनों के तैल चित्र पर एक साथ माल्यार्पण किया गया. अध्यक्षता कर रहे चंद्रेश पटेल ने कहा कि सरदार पटेल अपने त्यागमय जीवन राष्ट्र प्रेम,संघर्षशीलता के कारण अपने समकालीन नेताओं के बीच विराट व्यक्तित्व वाले पुरुष थे. साहित्यकार अलखदेव प्रसाद अचल ने कहा कि सरदार पटेल आधुनिक भारत के शिल्पी थे. देश की संप्रभुता, एकता व अखंडता के मिसाल थे, उनका नाम भारतीय इतिहास में अमर है. शोषित समाज दल के राष्ट्रीय महासचिव प्रो रघुनीराम शास्त्री ने सरदार पटेल की जीवनी पर प्रकाश डाला. इस मौके पर प्रधानाध्यापक कुलदीप चौधरी ने देशभक्ति गीतों से कार्यक्रम में चार चांद लगा दीदिया. प्रसिद्ध साहित्यकार रामअश्रे प्रजापति ,सत्येंद्र सिंह, विजय कुमार सैनी, शंभु शरण सत्यार्थी, अरविंद कुमार उर्फ छोटूू , राजेंद्र सिंह, गंगादयाल सिंह,राजद अध्यक्ष सहनवाज खां, जिला पार्षद दिनेश कुशवाहा सहित दर्जनों लोगों ने सेमिनार में भाग लेकर लौह पुरुष की बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया.
Advertisement
सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर सेमिनार का आयोजन
सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर सेमिनार का आयोजन (फोटो नंबर-3) परिचय-लौह पुरुष की जयंती पर सेमिनार में उपस्थित बुद्धिजीवी देवकुंड (औरंगाबाद)लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 140वीं जयंती पर सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता सरदार वल्लभ भाई पटेल पुस्तकालय के अध्यक्ष ने की. कार्यक्रम की शुरूआत सरदार वल्लभ भाई पटेल व पूर्व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement