नक्सलग्रस्त इलाके में लगा पुलिस-पब्लिक मैत्री शिविर

नक्सलग्रस्त इलाके में लगा पुलिस-पब्लिक मैत्री शिविरनक्सली विकास में बाधक : एसपी शिविर में पहुंचे मदनपुर के दर्जनों गांव के हजारों लोगों के साथ पुलिस अधिकारियों ने किया भोजन कहा-सहयोग करिये हम आपको सुरक्षा देंगे (फोटो नंबर-22,23,24) परिचय-उपहार देते एसपी,जांच करते चिकित्सक, भोजन कराते अधिकारी(लीड) मदनपुर (औरंगाबाद)जिस इलाके को नक्सलियों का लाल गलियारा माना जाता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2015 7:02 PM

नक्सलग्रस्त इलाके में लगा पुलिस-पब्लिक मैत्री शिविरनक्सली विकास में बाधक : एसपी शिविर में पहुंचे मदनपुर के दर्जनों गांव के हजारों लोगों के साथ पुलिस अधिकारियों ने किया भोजन कहा-सहयोग करिये हम आपको सुरक्षा देंगे (फोटो नंबर-22,23,24) परिचय-उपहार देते एसपी,जांच करते चिकित्सक, भोजन कराते अधिकारी(लीड) मदनपुर (औरंगाबाद)जिस इलाके को नक्सलियों का लाल गलियारा माना जाता है,उस इलाके में पुलिस आम लोगों से मित्रता का हाथ बढ़ाने के लिए रविवार को पहुंची. औरंगाबाद पुलिस ने ऐसा ही एक प्रयास मदनपुर के सुदूर जंगलतटीय इलाके में किया. रविवार को जिला पुलिस व सीआरपीएफ के सहयोग से पुलिस-पब्लिक मैत्री शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में जंगलतटीय गांव कनौदी, सहजपुर, सहियार, छालीदोहर, कोइलवा, आजाद बिगहा, चरइया, मुड़गाड़ा सहित दर्जनों गांव से आये हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए. ग्रामीणों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया.तत्पश्चात उन्हें दवाइयां भी दी गयी. सामूहिक भोज भी दिया गया. हजारों ग्रामीणों के साथ सीआरपीएफ व पुलिस पदाधिकारी एक साथ भोजन का आनंद लियेे. जरूरतमंद लोगों के बीच पुलिस प्रशासन द्वारा धोती, साड़ी व गमछा का वितरण किया गया. इस दौरान एसपी बाबू राम ने कहा कि नक्सली विकास में बाधक हैं. सरकार इन क्षेत्रों में सड़क, पुल-पुलिया, स्कूल सहित अन्य विकास कार्य करना चाहती है. नक्सली ठेकेदार से आधा पैसा लेवी के रूप में वसूल करते हैं. इससे काम आधा अधूरा ही छूट जाता है तथा निर्माण भी घटिया होता है. लेवी के पैसे से वो अपने बच्चों को बड़े शहरों में अच्छे स्कूलों में पढ़ाते हैं तथा ग्रामीण के बच्चों को अपने साथ नक्सली बनाने के लिए प्रेरित करते हैं.आप सबों को नक्सलियों का पुरजोर विरोध करना चाहिए. पुलिस आपका हितैषी है. वो आपके मेहनत से अर्जित मजदूरी को जबरर्दस्ती खाना के रूप में खा जाते है. आप सभी ग्रामीण उन्हें भोजन देना बंद करें तथा उस पैसे से अपने बच्चों को पढ़ाये. कार्यक्रम को अपने संबोधन में एएसपी अभियान राजेश कुमार भारती ने कहा कि हमारा उद्देश्य इन पिछड़े इलाकों का विकास करना तथा नक्सलियों के भय से आजाद कराना है. इसमें जनता का सहयोग हमें चाहिए. सीआरपीएफ डिप्टी कमांडेंट टीएन सिंह ने कहा कि सीआरपीएफ पब्लिक का मित्र है हम आप ही के भाई व बेटा हैं. हम आपके बच्चों को कौशल विकास कर अच्छे कार्यों में लगाना चाहते हैं. नक्सली आंदोलन अब समाप्ति के कगार पर है. मदनपुर थानाध्यक्ष श्याम किशोर ने कहा कि मध्य विद्यालय छाली दोहर में बराबर शिविर लगा कर कोई न कोई कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहे हैं. सरकार द्वारा जो भी सुविधाएं मिलती है उसे बिचौलिये लूट लेते हैं. 12 महीनों का राशन डीलर मात्र तीन-चार माह ही बांटते है. नक्सलियों को 10 क्विंटल चावल लेवी में देकर सैकड़ों क्विंटल जनता का राशन हजम कर जाते हैं. जब आपका सहयोग हमें मिलेगा तो सरकारी योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ आप तक पहुंचेगा. कार्यक्रम में सार्जेंट मेजर अवधेश कुमार, डाॅ शोभा रानी, रवि रंजन, संजय कुमार, सुरेंद्र सिंह, डाॅ नवल किशोर सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर केके साहनी, सीआरपीएफ डीएसपी हलधर कुमार का सहयोग सराहनीय रहा.

Next Article

Exit mobile version