आग से हजारों की संपत्ति राख
आग से हजारों की संपत्ति राख दाउदनगर (अनुमंडल)दाउदनगर शहर के कुच्चा गली मुहल्ले में रविवार की दोपहर अगलगी की घटना में हजारों रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गयी. पता चला है कि शर्ट सर्किट के कारण लोहिड़ी प्रसाद के घर में आग लग गयी, जिससे घर में कपड़ा व अन्य सामान जल कर […]
आग से हजारों की संपत्ति राख दाउदनगर (अनुमंडल)दाउदनगर शहर के कुच्चा गली मुहल्ले में रविवार की दोपहर अगलगी की घटना में हजारों रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गयी. पता चला है कि शर्ट सर्किट के कारण लोहिड़ी प्रसाद के घर में आग लग गयी, जिससे घर में कपड़ा व अन्य सामान जल कर राख हो गया. दमकल के पहुंचने के पहले ही आसपास के लोगों ने आग पर काबू पा लिया.