गुरु का महत्व ईश्वर से बढ़ कर

गुरु का महत्व ईश्वर से बढ़ करकुटुंबा (औरंगाबाद)शिव देवता से बढ़ कर गुरु हैं. गुरु का महत्व ईश्वर से बढ़ कर हैं. इनसे संपर्क साधने के लिए मात्र तीन सूत्र को अपनाना होगा. ये बातें शिवपूजन सिंह ने देवी कांडी गांव में परिचर्चा के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि शिव परलौकिक गुरु हैं. इनको अपनाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2015 7:34 PM

गुरु का महत्व ईश्वर से बढ़ करकुटुंबा (औरंगाबाद)शिव देवता से बढ़ कर गुरु हैं. गुरु का महत्व ईश्वर से बढ़ कर हैं. इनसे संपर्क साधने के लिए मात्र तीन सूत्र को अपनाना होगा. ये बातें शिवपूजन सिंह ने देवी कांडी गांव में परिचर्चा के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि शिव परलौकिक गुरु हैं. इनको अपनाने के लिए किसी तरह की परहेज की जरूरत नहीं है. आप जिस कार्य को करते हैं करें बस जरूरत है अपने मन से उन्हें गुरु मानने की. यदि आप ऐसा करते हैं तो आपका सभी कार्य सफल होगा. इस मौके पर ओंकार सिंह, वीरेंद्र सिंह, सत्येंद्र सिंह, गांधी सिंह व हरेश सिंह समेत सैकड़ों लोग थे. परिचर्चा के दौरान दर्जनों लोगों ने शिव शिष्य बन कर तीन सूत्र को अपनाया.

Next Article

Exit mobile version