छठ में श्रद्धालुओं को मिलेगी बेहतर व्यवस्थानवयुवक पूजा समिति के अध्यक्ष बने कर्मवीर सिंह(फोटो नंबर-101) परिचय- सूर्य मंदिर के समीप सफाई करते समिति के लोग औरंगाबाद (ग्रामीण) छठ महापर्व को आस्था व उल्लास के साथ मनाने की तैयारी प्रारंभ हो गयी है. औरंगाबाद जिले में विभिन्न समितियों ने महापर्व की तैयारी करनी शुरू कर दी है. भास्कर नगर दोमुहान कमेटी की एक बैठक रविवार को आयोजित की गयी. बैठक में महापर्व की तैयारी पर चर्चा की गयी. इसी बीच एक प्रस्ताव पारित कर नये समिति का गठन किया गया. सर्वसम्मति से नवगठित नवयुवक छठ पूजा समिति के पदों का भी बंटवारा कर दिया गया. कर्मवीर सिंह उर्फ सचिन को अध्यक्ष मनोनीत किया गया. जबकि, सोनू कुमार सिंह को उपाध्यक्ष, दीनानाथ सिंह को सचिव, नीतीश कुमार सिंह को उपसचिव, दीपक कुमार सिंह को कोषाध्यक्ष व पंकज कुमार सिंह को उप कोषाध्यक्ष की जिम्मेवारी दी गयी. निगरानी समिति में गोपाल सिंह, गणेश प्रसाद सिंह, मुन्ना सिंह, ध्रुव सिंह, परमानंद सिंह, शत्रुधन सिंह, नीरज कुमार, छोटे उर्फ प्रेम कुमार,राजू सिंह, गौतम कुमार सिंह को रखा गया. मेला में शांति व्यवस्था की जिम्मेवारी नीरज कुमार सिंह, विकास उर्फ मुन्ना,परमानंद सिंह व रोहित कुमार को दी गयी. मेला में किसी भी विवाद को शांतिपूर्वक हल करने के उद्देश्य से भानदेव सिंह, वीरेंद्र सिंह, विजय सिंह, नागेंद्र नारायण सिंह, दिलीप कुमार सिंह, अजय सिंह, राजेश्वर सिंह को जिम्मेवारी सौंपी गयी. अध्यक्ष ने बताया कि छठव्रतियों को दोमुहान में किसी भी परेशानियों से गुजरना नहीं पड़ेगा. पेयजल,प् रकाश की व्यवस्था पर्याप्त होगी. साफ- सफाई का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है.
Advertisement
छठ में श्रद्धालुओं को मिलेगी बेहतर व्यवस्था
छठ में श्रद्धालुओं को मिलेगी बेहतर व्यवस्थानवयुवक पूजा समिति के अध्यक्ष बने कर्मवीर सिंह(फोटो नंबर-101) परिचय- सूर्य मंदिर के समीप सफाई करते समिति के लोग औरंगाबाद (ग्रामीण) छठ महापर्व को आस्था व उल्लास के साथ मनाने की तैयारी प्रारंभ हो गयी है. औरंगाबाद जिले में विभिन्न समितियों ने महापर्व की तैयारी करनी शुरू कर दी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement