अल्ट्रासाउंड केंद्रों का किया निरीक्षण

अल्ट्रासाउंड केंद्रों का किया निरीक्षण दाउदनगर (अनुमंडल) एसीएमओ बबन कुंवर व औषधि निरीक्षक जयशंकर प्रसाद की टीम ने ओबरा व दाउदनगर में अल्ट्रासाउंड संस्थानों का औचक निरीक्षण किया. पदाधिकारियों की टीम द्वारा दाउदनगर के सीटी अल्ट्रासाउंड व संजीवनी अल्ट्रासाउंड संस्थान निबंधित है, जिनका निरीक्षण है. निरीक्षण के दौरान उनके निबंधन, मशीन की स्थिति के अलावे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2015 7:50 PM

अल्ट्रासाउंड केंद्रों का किया निरीक्षण दाउदनगर (अनुमंडल) एसीएमओ बबन कुंवर व औषधि निरीक्षक जयशंकर प्रसाद की टीम ने ओबरा व दाउदनगर में अल्ट्रासाउंड संस्थानों का औचक निरीक्षण किया. पदाधिकारियों की टीम द्वारा दाउदनगर के सीटी अल्ट्रासाउंड व संजीवनी अल्ट्रासाउंड संस्थान निबंधित है, जिनका निरीक्षण है. निरीक्षण के दौरान उनके निबंधन, मशीन की स्थिति के अलावे अन्य संबंधित जानकारियां ली. पदाधिकारियों ने बताया कि निरीक्षण के दौरान स्पष्ट तौर पर हिदायत दी जा रही है कि भ्रूण जांच सबसे बड़ा अपराध है. यह नहीं होना चाहिए. जांच रिपोर्ट तैयार कर डीएम को सौंपा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version