नाली-गली की करायी साफ-सफाई

नाली-गली की करायी साफ-सफाई ओबरा (औरंगाबाद) प्रखंड मुख्यालय स्थित विभिन्न मुहल्लों में समाजसेवियों द्वारा नाली-गली की साफ-सफाई करायी जा रही है. प्रशासन द्वारा इस मामले पर कोई पहल नहीं होने से अधिकांश गलियों में जलजमाव की स्थित है. इससे देख समाजसेवी मनीष कुमार शौंडिक ने यह कार्य कराने में जुटे हुए हैं. बुद्धिजीवी अरुण कुमार, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2015 6:59 PM

नाली-गली की करायी साफ-सफाई ओबरा (औरंगाबाद) प्रखंड मुख्यालय स्थित विभिन्न मुहल्लों में समाजसेवियों द्वारा नाली-गली की साफ-सफाई करायी जा रही है. प्रशासन द्वारा इस मामले पर कोई पहल नहीं होने से अधिकांश गलियों में जलजमाव की स्थित है. इससे देख समाजसेवी मनीष कुमार शौंडिक ने यह कार्य कराने में जुटे हुए हैं. बुद्धिजीवी अरुण कुमार, बबलू कुमार, वेद प्रकाश, गिरीश पांडेय ने कहा कि यह कार्य काफी सराहनीय है. खासकर दीपावली व छठ पर्व में लोगों को काफी सहूलियत होगी. साथ ही साथ छठव्रतियों को छठ पर्व में शुद्धता रहेगी. समाजसेवी मनीष कुमार ने बताया कि समाज सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है. लोगों की आवश्यकता व मांग पर अन्य कार्य कराये जायेंगे. उन्होंने बताया कि बेल रोड में नाली का निर्माण कराया गया है. प्रकाश मेडिकल हॉल से नेहा मिष्ठान भंडार तक नाली की सफाई करायी गयी.

Next Article

Exit mobile version