21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्याय के इंतजार में नौ घंटे तक थाने में बैठी रही दुल्हन

न्याय के इंतजार में नौ घंटे तक थाने में बैठी रही दुल्हन जाऊंगी तो पति के साथ, नहीं तो …महिला थानाध्यक्ष के प्रयास से दोनों परिवार के बीच हुआ सुलह-समझौतलेन-देन के विवाद में लड़के वाले शादी से कर गये थे इनकार लड़की को पहली नजर में देख लड़का दे बैठा दिलदोनों देव सूर्य मंदिर पहुंच […]

न्याय के इंतजार में नौ घंटे तक थाने में बैठी रही दुल्हन जाऊंगी तो पति के साथ, नहीं तो …महिला थानाध्यक्ष के प्रयास से दोनों परिवार के बीच हुआ सुलह-समझौतलेन-देन के विवाद में लड़के वाले शादी से कर गये थे इनकार लड़की को पहली नजर में देख लड़का दे बैठा दिलदोनों देव सूर्य मंदिर पहुंच कर ली शादी, जानकारी मिलने पर भड़के परिजन (फोटो नंबर-12,13)कैप्शन- महिला थानाध्यक्ष के साथ नवदंपति, महिला थाना परिसर में गले मिलते दुल्हा,दुल्हन के पिता(पेज तीन की लीड) औरंगाबाद (ग्रामीण) कहते हैं भाग्य में मिला और कर्म का लिखा कोई टाल नहीं सकता. मुश्किलें थोड़ी देर के लिए रास्ता रोक सकती है, लेकिन रास्ता को मिटा नहीं सकती. ईश्वर ने जब जन्म-जन्म के रिश्ते को गांठ में बांध दिया तो इसे तोड़ने की हिमाकत वहीं कर सकता है. पहले दो अनजान शादी के रिश्ते के नाम पर मिले, फिर दोनों ने अपने-अपने परिवार को एक न होते देख बगावत का दामन थामा और फिर सूर्य नारायण को साक्षी मान कर दो जिस्म एक जान हो गये. फिर क्या था, बगावत का पहाड़ टूटना ही था. प्रेम के बीच बल का गांठ पड़ गया. मारपीट हुई और मामला थाने तक पहुंच गया. लड़ाई की इस आग में नव विवाहिता थाने पहुंच गयी और फिर दोनों परिवार के बीच घंटों बक-झक हुई. नौ घंटे तक थाने में दुल्हन अपने दूल्हे के इंतजार में बैठी रही. इस दौरान लड़की ने कहा कि जब शादी कर ली है तो अब जाऊंगी दूल्हा के साथ ही, नहीं तो… यह मामला माली थाना क्षेत्र के बैरिया बभंडीह व नरारी कला थाना क्षेत्र के सोहदा गांव से जुड़ा है. मामला यह है कि बैरिया बभंडीह गांव के चनारिक चौधरी के पुत्र रवींद्र चौधरी व सोहदा निवासी विजय चौधरी की पुत्री तेतर कुमारी की शादी की बात दो माह पहले दोनों परिवारों ने चलायी थी. लड़केवाले उपहार के रूप में एक लाख रुपये नगद व एक बाइक पर रिश्ता तय किया था. लड़की देखने की रश्म भी पूरी हो चुकी थी. लड़के ने भी लड़की देखने की रस्म पूरी की थी. इसी बीच लेन-देन के विवाद में मामला अटक गया. लड़के वाले शादी से साफ इनकार कर गये. लेन-देन के इसी उधेड़ बुन में लड़का व लड़की के बीच प्रेम परवान चढ गया. शनिवार को लड़की तेतर को लेकर लड़का रवींद्र देव सूर्य मंदिर पहुंच गया और ईश्वर को साक्षी मान कर दोनों ने शादी कर ली. इसकी जानकारी लड़के के बड़े भाई को मिली, वह कुछ लोगों के साथ लड़की के गांव पहुंच गया. लड़की के भाई के साथ मारपीट की. लड़के के पिता ने किसी भी हाल में दुल्हन बनी तेतर को अपने घर ले जाने व रखने से साफ इनकार कर दिया. दोनों परिवार में बगावत हो गयी. लड़की की मां अपने पूरे परिवार के साथ दूल्हे को लेकर महिला थाना पहुंच गयी और थानाध्यक्ष से न्याय की गुहार लगाने लगी. पुलिस हरकत में आयी. लड़के वालों को थाने में बुलायी. लगभग नौ घंटे तक दोनों परिवार को खुशी-खुशी राजी करने की कार्रवाई शुरू हुई. अंतत: दोनों परिवार को मिलाया गया और फिर बांड बना कर दुल्हन को दूल्हे व उसके परिवार के हवाले कर दिया गया. इस खुशी के माहौल में मिठाइयां भी बंटी. आम लोगों के साथ पुलिसवालों ने भी मिठाई का स्वाद चखा. ई घर नहीं थाना है, समधी मिलन तो होगा हीबांड भरवाने के बाद महिला थाने की पुलिस ने दूल्हे व दुल्हन के पिता को बुलाकर खुशी-खुशी गले मिलवाया. समधी मिलन के दौरान खुशी व गम दोनों देखने को मिला. दूल्हे के पिता फोकट की शादी से गमजदा थे, तो दुल्हन के पिता के चेहरे पर खुशियों की मुस्कान तैर रही थी. गले मिलने के पहले मान-मनौव्वल का दौर चला. दूल्हे के पिता ने अपने समधी से गले मिलने से इनकार कर दिया. इसी बीच महिला थाना के एक कर्मी ने उन दोनों को बुलाकर कहा कि जो होना था सो हो गया. ई घर नहीं थाना है, यहां तो गले मिलना ही पड़ेगा. आखिरकार दूल्हन व दूल्हे के सारे परिवार गले मिल कर एक दूसरे से खुशियां बांटे.बांड बना कर दुल्हन को किया सुपुर्द : थानाध्यक्षमहिला थानाध्यक्ष शंकुतला कुमारी ने कहा कि दोनों परिवारों को थाना बुलाकर समझौता करा दिया गया है. लड़का रवींद्र चौधरी व लड़की तेतर कुमारी ने साथ रहने की बात कही है. दोनों परिवार के बीच बांड बना कर आपसी सहमति से लड़की को लड़के के परिवार को सुपुर्द कर दिया गया है. वैसे पुलिस की नजर इन परिवारों के ऊपर रहेगी. थानाध्यक्ष ने यह भी कहा कि दोनों परिवार के बीच जो विवाद था उसका निबटारा कर दिया गया है. शादी तय होने के बाद लड़का-लड़की में प्रेम हुआ था और दोनों ने देव सूर्य मंदिर में शादी रचायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें