मतगणना के लिए मास्टर ट्रेनरों को दिया गया प्रशक्षिण

मतगणना के लिए मास्टर ट्रेनरों को दिया गया प्रशिक्षण(फोटो नंबर-15,16)कैप्शन- मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षण देते नोडल पदाधिकारी, उपस्थित मास्टर ट्रेनर औरंगाबाद (सदर)मतगणना की तैयारी को लेकर सोमवार को मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षित किया गया. समाहरणालय सभागार में मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण देते हुए उन्हें कई तरह के मतगणना संबंधित जानकारी दी गयी. आठ नवंबर को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2015 6:59 PM

मतगणना के लिए मास्टर ट्रेनरों को दिया गया प्रशिक्षण(फोटो नंबर-15,16)कैप्शन- मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षण देते नोडल पदाधिकारी, उपस्थित मास्टर ट्रेनर औरंगाबाद (सदर)मतगणना की तैयारी को लेकर सोमवार को मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षित किया गया. समाहरणालय सभागार में मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण देते हुए उन्हें कई तरह के मतगणना संबंधित जानकारी दी गयी. आठ नवंबर को जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों का मतगणना होना है, जिसे देखते हुए मास्टर ट्रेनरों को मतगणना की तैयारी को लेकर इन्हें मतों की गिनती के लिए प्रशिक्षित किया गया. कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह वरीय उप समाहर्ता विनोद कुमार पंकज ने बताया कि 24 मास्टर ट्रेनरों को इवीएम से मतों की गिनती करने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है. ये सभी मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण लेने के बाद चार से सात नवंबर को मतगणना सुपरवाइजर व मतगणना सहायक को प्रशिक्षण देंगे. यही नहीं उन्हें 17 सी फॉर्म भरने व उक्त फॉर्म में रिजल्ट परिणाम को अंकित करने के बारे में बारीकी पूर्वक जानकारी दी गयी है. नोडल पदाधिकारी ने बताया कि हर हाल में मतगणना निर्धारित समय पर शुरू होगा और क्रमवार लाउडस्पीकर के माध्यम से प्रत्याशियों को प्राप्त मतों की घोषणा की जायेगी. मतगणना के दौरान किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इस लिए पहले से ही मतगणनाकर्मियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. गौरतलब है कि 16 अक्तूबर को जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में द्वितीय चरण का चुनाव संपन्न हुआ था, इसके बाद सभी इवीएम को विधानसभावार सिन्हा कॉलेज स्थित वज्रगृह में मतों की गिनती के लिए रखा गया है. इस जिले में 102 प्रत्याशी चुनाव मैदान में खड़े थे, जिनका भाग्य का फैसला इवीएम में कैद है. प्रशिक्षण के दौरान जिला पंचायती राज पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद अग्रवाल, अपर निर्वाची पदाधिकारी सरफराज नवाज सहित अन्य लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version