विकास से वंचित क्षेत्र को दूंगा प्राथमिकता : प्रमोद सिंह
विकास से वंचित क्षेत्र को दूंगा प्राथमिकता : प्रमोद सिंह (फोटो नंबर-32) परिचय-प्रमोद कुमार सिंह औरंगाबाद कार्यालयरफीगंज विधानसभा क्षेत्र के लोजपा प्रत्याशी प्रमोद कुमार सिंह अपनी जीत के प्रति पूरी तरह आश्वस्त हैं. सोमवार को उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के मदनपुर सहित ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया. दौरा से लौटने के उपरांत उन्होंने कहा कि […]
विकास से वंचित क्षेत्र को दूंगा प्राथमिकता : प्रमोद सिंह (फोटो नंबर-32) परिचय-प्रमोद कुमार सिंह औरंगाबाद कार्यालयरफीगंज विधानसभा क्षेत्र के लोजपा प्रत्याशी प्रमोद कुमार सिंह अपनी जीत के प्रति पूरी तरह आश्वस्त हैं. सोमवार को उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के मदनपुर सहित ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया. दौरा से लौटने के उपरांत उन्होंने कहा कि रफीगंज की जनता ने मुझे आशीर्वाद दिया है. चुनाव हम जीत रहे हैं केवल मतगणना की औपचारिकता बाकी है. परिणाम आने के बाद मैं सबसे पहले रफीगंज विधानसभा क्षेत्र का जो क्षेत्र विकास से वंचित है उसका विकास कराने में प्राथमिकता दूंगा. वैसे हमारा पूरा क्षेत्र विकास से महरूम रहा है. राजनीति में आने का भी मेरा उद्देश्य यही था कि इस क्षेत्र का विकास हो. चुनाव के पहले भी हम ढाई साल से विकास में लगे हैं और आगे मेरा यह अभियान तूफान का रूप लेगा. इनका यह भी कहना है कि चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी वोट पड़ने के बाद जनता से कट चुके हैं और मैं जनता के साथ रह रहा हूं. हर रोज गांव से शहर तक के लोग मुझे बुलाते हैं. चाहे सुख की घड़ी हो या दुख की. हम हर समय जनता के साथ हैं. हमारे लिए इस क्षेत्र की जनता प्रिय है.