नक्सलियों की मांद में घुसी पुलिस, सर्च ऑपरेशन जारी

नक्सलियों की मांद में घुसी पुलिस, सर्च ऑपरेशन जारी औरंगाबाद कार्यालयनक्सलियों के विरुद्ध पुलिस ने कांबिंग ऑपरेशन शुरू किया है. सोमवार को अतिनक्सल प्रभावित मदनपुर व देव थाना क्षेत्र के जंगलतटीय इलाके में पुलिस नक्सलियों के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है. जानकारी देते हुए एसपी बाबू राम ने बताया कि नक्सलियों के मांद कहे जाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2015 8:02 PM

नक्सलियों की मांद में घुसी पुलिस, सर्च ऑपरेशन जारी औरंगाबाद कार्यालयनक्सलियों के विरुद्ध पुलिस ने कांबिंग ऑपरेशन शुरू किया है. सोमवार को अतिनक्सल प्रभावित मदनपुर व देव थाना क्षेत्र के जंगलतटीय इलाके में पुलिस नक्सलियों के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है. जानकारी देते हुए एसपी बाबू राम ने बताया कि नक्सलियों के मांद कहे जाने छकरबंधा जंगल में कोबरा, सीआरपीएफ व जिला पुलिस के जवान संयुक्त रूप से ऑपरेशन में लगे हुए हैं. यह ऑपरेशन दिन-रात चलता रहेगा. हालांकि, अभी तक कोई बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी है. लेकिन जिस जगह पर पुलिस ऑपरेशन कर रही है वह नक्सलियों का गढ़ माना जाता है. पुलिस इनके गढ़ को भेद कर कार्रवाई कर रही है. पुलिस की कार्रवाई से नक्सलियों के पांव उखड़ गये हैं. एसपी ने आगे कहा कि पुलिस कार्रवाई से नक्सली घबड़ा गये या तो यहां से पलायन कर गये हैं. यह ऑपरेशन जारी रहेगा.

Next Article

Exit mobile version