22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घटना दुखद, जांच है जरूरी: सांसद

घटना दुखद, जांच है जरूरी: सांसद सूर्य मंदिर के पानी की टंकी में डूब कर मरे बच्चे के परिजनों से मिले सांसद, दी सांत्वना (फोटो नंबर-3,4) परिचय-मृत मासूम के परिजनों से मिलते सांसद सुशील कुमार सिंह और सूर्यमंदिर के धर्मशाला के ऊपर बने पानी टंकी की जांच करते सांसद(लीड) औरंगाबाद कार्यालय सूर्य मंदिर देव के […]

घटना दुखद, जांच है जरूरी: सांसद सूर्य मंदिर के पानी की टंकी में डूब कर मरे बच्चे के परिजनों से मिले सांसद, दी सांत्वना (फोटो नंबर-3,4) परिचय-मृत मासूम के परिजनों से मिलते सांसद सुशील कुमार सिंह और सूर्यमंदिर के धर्मशाला के ऊपर बने पानी टंकी की जांच करते सांसद(लीड) औरंगाबाद कार्यालय सूर्य मंदिर देव के धर्मशाला की पानी टंकी में डूब कर मासूम की हुई मौत की घटना काफी दुखद है और इसकी जांच गंभीरता से की जानी चाहिए. इस घटना में टंकी निर्माण करानेवाले ठेकेदार व व्यवस्थापक दोनों की लापरवाही हुई है. यह कहना है औरंगाबाद के भाजपा सांसद सुशील कुमार सिंह का. घटना स्थल का जायजा लेने के उपरांत सांसद ने कहा कि जिस पानी टंकी में डेढ़ साल का बच्चा की मौत डूब कर हुई है, यह घटना काफी चौकाने वाली है. डेढ़ साल का बच्चा स्वयं पानी टंकी के ऊपर नहीं चढ़ सकता. इसे किसी ने टंकी के ऊपर तक ले गया है और टंकी के पानी में डाल दिया या फिर टंकी के ऊपर छोड़ दिया, जिससे वह पानी की टंकी में जा गिरा. सांसद का यह भी कहना है कि इसके पीछे कोई साजिश भी हो सकती है या फिर जो भी कारण हो इसकी जांच गंभीरता से होनी चाहिए. हम जिला प्रशासन और सरकार दोनों से इसकी उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग करेंगे और मुझे उम्मीद है कि जांच में सब कुछ सामने आ जायेगा.टंकी का निर्माण पूरा नहीं होने पर पानी क्यों भरा गया सांसद सुशील कुमार सिंह ने सवाल उठाया है कि जब पानी टंकी का निर्माण पूरा नहीं हुआ था. ऊपर का ढक्कन नहीं लगाया गया था तो फिर प्याऊ को किस परिस्थिति में चालू किया गया. पहले तो बिना ढक्कन का पानी टंकी का पानी पीने लायक नहीं रहता. इसमें कोई प्वाइजन या नशीले पदार्थ भी डाल सकता है. इससे बड़ी घटना भी हो सकती थी. एक सप्ताह बाद देव का महान छठ व्रत शुरू होने जा रहा है. लाखों-लाख लोग यहां आते हैं. अगर उस समय कोई असामाजिक तत्व के लोग पानी टंकी में विषैला पदार्थ डाल देता तो फिर स्थिति क्या होती. घटना के बाद प्रशासन व स्थानीय लोग किसी का जान तो नहीं लौटा सकते थे. जैसा कि डेढ़ वर्षीय मासूम अमन की जान नहीं लौटी. उन्होंने कहा कि टंकी का निर्माण पूरा नहीं हुआ था ताे पानी क्यों भरा गया, इसकी भी जांच होनी चाहिए. एंबुलेंस समय पर क्यों नहीं मिलासांसद ने यह भी सवाल उठाया है कि पानी टंकी से जब मासूम बच्चा को बाहर निकाल कर देव पीएचसी में ले जाया गया और वहां एंबुलेंस रहने के बाद भी बच्चे को सदर अस्पताल लाने के लिए उपलब्ध क्यों नहीं कराया गया . 20 मिनट तक परिजन एंबुलेंस के लिए छटपटाते रहे और फिर निजी वाहन से सदर अस्पताल लाया. अगर समय पर एंबुलेंस दिया जाता और बच्चा कुछ पहले सदर अस्पताल पहुंचता तो उसकी जान बच सकती थी. सांसद ने इस पर अपना कड़ा रूख अपनाते हुए कहा कि हम इसकी जांच करायेंगे और दोषियों को नहीं बख्शेंगे. परिजनों से मिले: मंगलवार को सांसद सुशील कुमार सिंह देव जाकर अमन कुमार के परिजनों से मिले और उन्हें भरोसा दिया कि इस घटना की हम जांच करायेंगे और जो दोषी लोग होंगे उन पर कार्रवाई की जायेगी. सांसद स्वयं सूर्यमंदिर के धर्मशाला पर बनी पानी टंकी का भी निरीक्षण किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें