बारूण में किराना सामान से लदा ट्रक को अपराधियों ने किया अगवा(पेज वन)
बारूण में किराना सामान से लदा ट्रक को अपराधियों ने किया अगवा(पेज वन) औरंगाबाद(कार्यालय): यूपी से किराना सामान से लदा ट्रक को अपराधियों ने बारूण थाना क्षेत्र से अगवा कर लिया है. ट्रक का चालक ओबरा थाना क्षेत्र में एक झाड़ी से बरामद हुआ है. ट्रक का सहचालक का अभी तक लापता है. यह घटना […]
बारूण में किराना सामान से लदा ट्रक को अपराधियों ने किया अगवा(पेज वन) औरंगाबाद(कार्यालय): यूपी से किराना सामान से लदा ट्रक को अपराधियों ने बारूण थाना क्षेत्र से अगवा कर लिया है. ट्रक का चालक ओबरा थाना क्षेत्र में एक झाड़ी से बरामद हुआ है. ट्रक का सहचालक का अभी तक लापता है. यह घटना सोमवार की रात की है. बरामद ट्रक चालक गोलू सिंह निवासी गंगोली, थाना कल्याणपुर, जिला जयपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और इसी के बयान पर प्राथमिकी बारूण थाना में दर्ज की गयी है. ट्रक चालक ने पुलिस को बताया है कि वह यूपी से किराना सामान लेकर आ रहा था. जोगिया और बटाने नदी के बीच जैसे ही वह पहुंचा पीछे से ओवरटेक कर चार अपराधी गाड़ी को रूकवा लिये और मुझे व सहचालक को अपना कब्जा में ले लिया और गाड़ी लेकर भाग गये. एसपी बाबू राम ने ट्रक को अगवा किये जाने की पुष्टि की है. एसपी का कहना है कि इसमें अभी तक यह स्पष्ट नही हुआ कि ट्रक अगवा हुआ है या चालक , सहचालक के मिलीभगत से यह साजिश रचा गया है. वैसे एक दो दिन में स्पष्ट हो जायेगा कि यह घटना क्या है और कैसे घटी है. इन्होंने यह भी कहा कि ट्रक बरामद करने के लिये टीम गठित की गयी है और छापेमारी भी की जा रही है.