आरोपितों से मारपीट मामले में थानाध्यक्ष से मांगा स्पष्टीकरण
आरोपितों से मारपीट मामले में थानाध्यक्ष से मांगा स्पष्टीकरण औरंगाबाद कार्यालयरफीगंज थानाध्यक्ष अंजय चौधरी मंजखड़ गांव के चार लोगों को गिरफ्तार कर मारपीट करने के मामले में फंसते दिखा रहे हैं. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में चारों आरोपितों द्वारा थानाध्यक्ष के विरुद्ध मारपीट का बयान देने के बाद इस मामले में संज्ञान लेते हुए […]
आरोपितों से मारपीट मामले में थानाध्यक्ष से मांगा स्पष्टीकरण औरंगाबाद कार्यालयरफीगंज थानाध्यक्ष अंजय चौधरी मंजखड़ गांव के चार लोगों को गिरफ्तार कर मारपीट करने के मामले में फंसते दिखा रहे हैं. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में चारों आरोपितों द्वारा थानाध्यक्ष के विरुद्ध मारपीट का बयान देने के बाद इस मामले में संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण पूछा है. न्यायालय ने कहा है कि जिस वक्त इन आरोपितों को रिमांड पर लिया गया उस समय मोहम्मद मिनहाज ने आपके विरुद्ध शिकायत की है कि आपने इन्हें गिरफ्तार कर उनके साथ मारपीट की है. उसके सीना, पैर व जांघ में गंभीर चोट है. आरोपित शंकर यादव, आलोक कुमार व शंभु यादव का शिकायत है कि इन्हें गिरफ्तार करने के बाद आपके द्वारा बदसलूकी की गयी है. आप इस मामले में स्थिति को स्पष्ट करें. उल्लेखनीय है कि सोमवार को मंजखड़ गांव के चार लोगों को रफीगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया था. चारों आरोपितों ने थाना प्रभारी पर मारपीट करने का आरोप लगाया था और अब न्यायालय ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. देखना यह है कि थानाध्यक्ष अपना बचाव में क्या पक्ष रखते हैं.