profilePicture

अनुमंडलीय अस्पताल की व्यवस्था देख दंग रह गये अधिकारी

अनुमंडलीय अस्पताल की व्यवस्था देख दंग रह गये अधिकारी दाउदनगर (अनुमंडल) दाउदनगर पीएचसी का निरीक्षण करने के बाद वरीय उपसमाहर्ता पुरुषोत्तम पासवान के नेतृत्व में जांच टीम लगभग 2:45 बजे अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे. उस दौरान वहां सिर्फ कुछ कर्मचारी ही थे. प्रभारी उपाधीक्षक डाॅ दिलचंद चौधरी के साथ पहुंचने के कुछ देर के बाद अनुमंडलीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2015 8:01 PM

अनुमंडलीय अस्पताल की व्यवस्था देख दंग रह गये अधिकारी दाउदनगर (अनुमंडल) दाउदनगर पीएचसी का निरीक्षण करने के बाद वरीय उपसमाहर्ता पुरुषोत्तम पासवान के नेतृत्व में जांच टीम लगभग 2:45 बजे अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे. उस दौरान वहां सिर्फ कुछ कर्मचारी ही थे. प्रभारी उपाधीक्षक डाॅ दिलचंद चौधरी के साथ पहुंचने के कुछ देर के बाद अनुमंडलीय अस्पताल के पदस्थापित चिकित्सक डाॅ जीएन चौपाल व प्रभारी प्रधान लिपिक रमाबल्लभ कुमार पहुंचे और कहा कि ओपीडी करने के बाद रोगी कल्याण समिति की बैठक में भाग लेने पीएचसी जा रहे थे. रास्ते से लौट कर वापस आ रहे हैं. उन्हें बताया गया कि 29 जनवरी 2015 को अस्पताल का उद्घाटन के बाद सरकार द्वारा सिर्फ दो चिकित्सक पदस्थापित किये गये हैं. पीएचसी के कर्मचारियों के भरोसे ओपीडी चलाया जा रहा है. जांच टीम ने अस्पताल के कई कमरों का मुआयना किया. एनएसयूबी कक्ष की सुंदर व्यवस्था देख अधिकारी दंग रह गये. श्री पासवान ने कहा कि इतना सुंदर अस्पताल बना हुआ है. प्रभारी उपाधीक्षक ने उन्हें बताया कि स्वास्थ्यकर्मियों की प्रतिनियुक्ति के लिए वरीय पदाधिकारियों को लिखा गया है. यदि सरकार द्वारा संसाधन उपलब्ध कराये जाये तो बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ लोगों को मिल सकेगा. वरीय उप समाहर्ता ने जब आउट सोर्सिंग के बारे में पूछा तो उन्हें बताया गया कि नौ महिला व दो पुरुष सफाईकर्मी व एक उनका सुपरवाइजर काम करता है. सिर्फ ओपीडी तक ही सफाईकर्मी रहते हैं.

Next Article

Exit mobile version