व्यवसायी की हत्या की निंदा (तीन खबर)

व्यवसायी की हत्या की निंदा (तीन खबर) दाउदनगर (अनुमंडल) रोहतास में व्यवसायी विनोद कुमार सोनी की दिन दहाड़े हुई हत्या की स्वर्णकार आभूषण व्यवसायी संघ ने निंदा की है. अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सर्राफ, सचिव मनोज कुमार, सिद्धेश्वर प्रसाद, वार्ड पार्षद रविरंजन स्वर्णकार, संजय प्रसाद उर्फ चुन्नू, मनोज सोनी आदि ने हत्या की निंदा करते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2015 8:01 PM

व्यवसायी की हत्या की निंदा (तीन खबर) दाउदनगर (अनुमंडल) रोहतास में व्यवसायी विनोद कुमार सोनी की दिन दहाड़े हुई हत्या की स्वर्णकार आभूषण व्यवसायी संघ ने निंदा की है. अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सर्राफ, सचिव मनोज कुमार, सिद्धेश्वर प्रसाद, वार्ड पार्षद रविरंजन स्वर्णकार, संजय प्रसाद उर्फ चुन्नू, मनोज सोनी आदि ने हत्या की निंदा करते हुए हत्यारों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने व पीड़ित परिवार को समुचित मुआवजा देने की मांग सरकार से की है.आरटीआइ के तहत नहीं मिली सूचनादाउदनगर (अनुमंडल) रालोसपा के नगर अध्यक्ष टुल्लू रावत के अपील में जाने के बावजूद आरटीआइ के तहत के सूचना नहीं मिली. श्री रावत ने बयान जारी कर कहा है कि पीएचसी में ड्रेसर के पद पर कार्यरत अरुण कुमार की नियुक्ति संबंधित दस्तावेज की मांग की गयी थी. प्रथम अपील भी की लेकिन सूचना नहीं मिली. पीएचसी ओबरा में लिपिक के पद पर कार्यरत चंदेश्वर चौधरी की नियुक्ति से संबंधित सूचना भी नहीं दी गयी. कसेरा टोली प्राथमिक विद्यालय में छात्रवृत्ति व रसोइया की संख्या से संबंधित सूचना भी प्रथम अपील के बावजूद नहीं दी गयी.डीजल अनुदान की समीक्षा की दाउदनगर (अनुमंडल) वरीय उप समाहर्ता व दाउदनगर के प्रभारी पदाधिकारी पुरुषोत्तम ने प्रखंड कार्यालय में डीजल अनुदान पर समीक्षा बैठक की. इसमें बीडीओ अशोक प्रसाद, बीएओ संजय कुमार के अलावे सभी कृषि समन्वयक व किसान सलाहकार मौजूद थे. बीडीओ ने बताया कि समीक्षा के क्रम में पाया गया है कि प्रखंड के किसानों के बीच डीजल अनुदान का लगभग 10 लाख रुपया बांटे जा चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version