ढुंडा स्कूल के शिक्षा समिति का होगा पुनर्गठन अंबा (औरंगाबाद) अंबा प्राथमिक स्कूल ढुंडा में शिक्षा समिति का पुनर्गठन किया जायेगा. इसका निर्णय मंगलवार को शिक्षा समिति व अभिभावकों के बीच हुई बैठक में लिया. बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष चंचल देवी ने की. 13 फरवरी 2014 का हुई शिक्षा समिति के गठन पंजी को देख कर लोगों से पूछताछ की गयी. पूछताछ में पाया गया कि समिति का गठन नियमानुकूल नहीं है. इस कारण शिक्षा समिति का पुर्नगठन किया जाये. इसके साथ ही एक निगरानी समिति का गठन करने का निर्णय भी लिया गया है. सदस्यों व अभिभावकों ने 30 अक्तूबर के बैठक में तय की गयी कार्यों की समीक्षा की और पंजी का अवलोकन किया. सदस्यों ने एमडीम के गुणवत्ता व स्कूल परिसर को सौंदर्यीकरण कराने, चहारदीवारी मरम्मत कराने समेत कई विकास कार्यों को जल्द कराने का निर्देश समिति ने स्कूल के हेडमास्टर को दिया. इस मौके पर प्रधान शिक्षक श्रीनिवास पांडेय, सीताराम पांडेय, प्रतिमा देवी, विपिन पांडेय, प्रतिमा देवी, ममता देवी, रूबी देवी, राधे कृष्णा पांडेय, विनय कुमार पांडेय, रामस्वरूप पांडेय, कंचन पांडेय, रामस्वरूप शर्मा, शिवनंदन राम आदि थे. गौरतलब है कि पिछले सप्ताह स्कूल की विधि व्यवस्था में कई आरोपों को लेकर ग्रामीणों ने हंगामा किया था. हंगामा के बाद विभाग के अधिकारियों ने हेडमास्टर को शिक्षा समिति की बैठक कराने का निर्देश दिया था.
BREAKING NEWS
Advertisement
ढुंडा स्कूल के शक्षिा समिति का होगा पुनर्गठन
ढुंडा स्कूल के शिक्षा समिति का होगा पुनर्गठन अंबा (औरंगाबाद) अंबा प्राथमिक स्कूल ढुंडा में शिक्षा समिति का पुनर्गठन किया जायेगा. इसका निर्णय मंगलवार को शिक्षा समिति व अभिभावकों के बीच हुई बैठक में लिया. बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष चंचल देवी ने की. 13 फरवरी 2014 का हुई शिक्षा समिति के गठन पंजी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement