चिकत्सिक नहीं रहने से पशुपालक परेशान
चिकित्सक नहीं रहने से पशुपालक परेशान ओबरा (औरंगाबाद)प्रखंड परिसर स्थित पशु चिकित्सालय में चिकित्सकों के नहीं रहने के कारण पशुपालकों को परेशानी हो रही है. चिकित्सक ब्रजनंदन कुमार का स्थानांतरण हो जाने के बाद पशु चिकित्सालय में चिकित्सक की पदस्थापना नहीं की गयी है. जम्होर के चिकित्सक रजनी रमण श्रीवास्तव का डिपटेशन किया गया है, […]
चिकित्सक नहीं रहने से पशुपालक परेशान ओबरा (औरंगाबाद)प्रखंड परिसर स्थित पशु चिकित्सालय में चिकित्सकों के नहीं रहने के कारण पशुपालकों को परेशानी हो रही है. चिकित्सक ब्रजनंदन कुमार का स्थानांतरण हो जाने के बाद पशु चिकित्सालय में चिकित्सक की पदस्थापना नहीं की गयी है. जम्होर के चिकित्सक रजनी रमण श्रीवास्तव का डिपटेशन किया गया है, जो सोमवार व शनिवार को चिकित्सालय में आते हैं. अन्य दिन पशु का इलाज कराने में लोगों को कठिनाइयां उत्पन्न होती है. सरकार लाखों रुपये से भवन का निर्माण करा रखा है, लेकिन चिकित्सकों की पदस्थापना नहीं करा पायी है. आदेशपाल आनंद मोहन सिंह द्वारा आये दिन पशु का इलाज कराया जा रहा है. पशुपालक लालदेव सिंह, उपेंद्र वर्मा, कृष्णा भगत, मनोज शर्मा ने बताया कि जब पशु बीमार पड़ जाता है तो झोलाछाप डॉक्टर के शरण में जाकर इलाज कराना पड़ता है.